दिल्ली-एनसीआर में Fog+Smog की दोहरी मार, IMD का अनुमान- अभी कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में Fog+Smog की दोहरी मार के चलते सुबह से ही आसमान में धुंध की चादर छाई है. इसके कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज सुबह से ही काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. Fog+Smog की दोहरी मार के चलते सुबह से ही आसमान में धुंध की चादर छाई है. इसके कारण तापमान में गिरावट आई है, जिसकी वजह से लोगों को आज सुबह के समय ठंडक महसूस हुई. इसके अलावा स्मॉग के चलते विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक फिलहाल मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है. वहीं इस बीच आसमान में धुंध छाए रहने से और सूरज की रोशनी ठीक से न मिल पाने की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट हो सकती है.
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 6 बजे तक औसत AQI 349 अंक बना हुआ है. जबकि गाजियाबाद में 276, ग्रेटर नोएडा में 289 और नोएडा में 269 अंक बना हुआ है. दिल्ली के आया नगर में सबसे अधिक 406 एक्यूआई इस समय बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह 6 बजे तक एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.
स्मॉग की वजह से आम लोगों को परेशानी
दिल्ली में बुधवार की सुबह फॉग और स्मॉग की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही भारी स्मॉग की वजह से शहर की सड़कों पर विजिबिलिटी 100mtr से कम हो गई. इसके कारण लोगों को घर से वर्कप्लेस पर जाने के लिए भी काफी दिक्कत हुई. सुबह 9 बजे भी लोगों को गाड़ियों में हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तो सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रह गया. इतना ही नहीं, लोगों को स्मॉग के चलते सेहत से जुड़ी तमाम समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. इसके चलते तमाम लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई, वहीं कुछ लोगों को आंखों में जलन का भी अहसास हुआ.
देखें देश के अन्य शहरों का हाल
दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी विजिबिलिटी काफी लो देखी गई. यहां देखें तमाम शहरों का क्या रहा हाल-
11:19 AM IST