पंजाब सीएम भगवंत मान का बयान, जेल में अरविंद केजरीवाल के लिए खोला जाएगा ऑफिस, कोर्ट से लेंगे परमिशन
Bhagwant Mann Punjab Cm on Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जरूरत हुई तो जेल में ऑफिस खोला जाएगा. जानिए क्या कहा भगवंत मान ने.
Bhagwant Mann Punjab Cm on Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जरूरत हुई तो दिल्ली सरकार चलाने के लिए जेल में कार्यालय स्थापित करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी जाएगी. पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में भगवंत मान ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चल सकती. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता है.
Bhagwant Mann Punjab Cm on Arvind Kejriwal: जेल से चलाई जा सकती है सरकार, सुप्रीम कोर्ट से मांगेंगे इजाजत
भगवंत मान से पूछे जाने पर कि यदि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है तो वह अपनी सरकार कैसे चलाएंगे, इसपर मान ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ से कहा, ‘‘ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चलाई जा सकती.’’ मान ने कहा, "कानून कहता है कि वह दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं. हम जेल में कार्यालय स्थापित करने के लिए उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से अनुमति मांगेंगे और सरकार काम करेगी."
Bhagwant Mann Punjab Cm on Arvind Kejriwal: पंजाब सीएम ने कहा, आप में कोई नहीं ले सकता केजरीवाल की जगह
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप में केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है और वह इसके वरिष्ठ संस्थापक सदस्य हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में पार्टी का कार्यालय सभी ओर से ‘‘सील’’ कर दिया गया है. पार्टी निर्वाचन आयोग को इस मामले की शिकायत करेगी. दिल्ली की मंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय को कैसे बंद किया जा सकता है? यह भारतीय संविधान में दिए ‘समान अवसर’ के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए निर्वाचन आयोग से वक्त मांग रहे हैं.’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
07:45 PM IST