बिजली के बिल से लेकर पेंशन तक... घर बैठे हो जाएंगे ये 43 सरकारी काम, इस राज्य में शुरू हुई डोरस्टेप स्कीम
Bhagwant Mann Sarkar Tuhade Dwar: पंजाब सरकार ने घर बैठे बिजली का बिल जमा करने से लेकर पेंशन प्रमाणपत्र जारी करने समते 43 सर्विस के लिए 'भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत की.
Bhagwant Mann Sarkar Tuhade Dwar: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से रविवार को 'भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत लोगों को जन्म, विवाह, मृत्य, आय, निवास, जाति, ग्रामीण क्षेत्र, सीमा क्षेत्र, पिछड़ा वर्ग, पेंशन के प्रमाणपत्र जारी करने, बिजली बिल के भुगतान और भूमि सीमांकन समेत 43 सेवाएं उपलब्ध होंगी.
योजना की शुरुआत करने के बाद यहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह न केवल पंजाब बल्कि देश के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन है.
केजरीवाल ने बताया क्रांतिकारी कदम
मान के साथ आए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में शुरू किया जा रहा काम किसी क्रांति से कम नहीं है. यह एक क्रांतिकारी कदम है. आपको दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आपका काम घर बैठे ही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 43 सरकारी सेवाएं लोगों को उनके घरों तक मुहैया करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1076 पर संपर्क करना होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
AAP नेता ने कहा कि लोग अपनी सुविधा के अनुसार काम की जानकारी देकर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने 2018 में यह सेवा शुरू की थी.
कैसे काम करेगी स्कीम
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज का दिन पंजाब के इतिहास में दर्ज हो गया है. अरविंद केजरीवाल के साथ 43 सरकारी सेवाएं जनता के द्वार पहुंचाने की शुरुआत की. 1076 पर कॉल करें, एक सरकारी प्रतिनिधि आपके घर आएगा और आपका काम करेगा. आज से, कई सालों से चले आ रहे सरकारी बुधवार-गुरुवार खत्म हो जाएंगे. आप सभी का यहां इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने के लिए धन्यवाद."
आज का दिन पंजाब के इतिहास में दर्ज हो गया है... @ArvindKejriwal जी के साथ 43 सरकारी सेवाएं जनता के द्वार पहुंचाने की शुरुआत की...1076 पर कॉल करें, एक सरकारी प्रतिनिधि आपके घर आएगा और आपका काम करेगा..आज से, कई सालों से चले आ रहे सरकारी बुधवार-गुरुवार खत्म हो जाएंगे...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 10, 2023
आप सभी का… pic.twitter.com/AwqSMoW4lH
05:27 PM IST