दिवाली से पहले पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के बहाल की ओल्ड पेंशन स्कीम, DA में भी इजाफा
Old Pension Scheme: दिवाली के ठीक पहले पंजाब सरकार ने राज्य के कर्मचरियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया है. इसके साथ ही 1 अक्टूबर से 6% DA भी लागू रहेगा.
Old Pension Scheme: दिवाली के ठीक पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल बैठक के बाद कहा कि सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 6% DA के भुगतान को भी मंजूरी दे दी है. यह 1 अक्टूबर, 2022 से लागू है.
आज की कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के पक्ष में फैसले लिए गए... कैबिनेट ने दिवाली के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देने की मंजूरी दी...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 21, 2022
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 6% DA किश्त का भुगतान स्वीकृत... जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा...
सभी को दीपावली की शुभकामनाएं pic.twitter.com/55CdYJ8S7S
कर्मचारियों को मिलेगा ऑप्शन
राज्य कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के फैसले पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. मान ने एक महीने पहले कहा था कि उनकी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बहाल करने पर विचार कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है...हमारी सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है...कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 21, 2022
हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं...
हम जो कहते हैं, वह करते हैं.. pic.twitter.com/zxf0VotaKV
कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को 2004 में बंद कर दिया गया था, जिसे बहाल करने की मांग राज्य सरकार के कर्मचारियों की प्रमुख मांग में से एक रही है. पिछले साल अगस्त में, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चीमा ने वादा किया था कि अगर पार्टी पंजाब में सत्ता में आई तो ओल्ड पेंशन सिस्टम को बहाल किया जाएगा.
इन राज्यों में भी लागू है ओल्ड पेंशन स्कीम
पंजाब के पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करके ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिया गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन मिलता है. यह मासिक पेंशन आम तौर पर कर्मचारी के अंतिम वेतन का आधा होता है.
क्या है न्यू पेंशन स्कीम
न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी अपने वेतन का एक हिस्सा पेंशन फंड में योगदान करते हैं. उसके आधार पर वे रिटायरमेंट पर एक एकमुश्त राशि के हकदार होते हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम को दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था और न्यू पेंशन स्कीम 1 अप्रैल, 2004 को लागू हुई थी.
05:54 PM IST