BJP Candidates Second List: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए नितिन गडकरी, पियूष गोयल समेत दिग्गजों को कहां से मिला टिकट
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates Second List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में तीन पूर्व सीएम, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम है. चेक करें लिस्ट.
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates Second List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 72 कैंडिडेट्स की घोषणा की गई है. दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल को मुंबई नॉर्थ, नागपुर से नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से टिकट दिया गया है. प्रहलाद जोशी धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मायी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम भी दूसरी लिस्ट में शामिल हैं.
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates Second List: करनाल से चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर, हरिद्वार से त्रिवेंद सिंह रावत को मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट में दिल्ली से दो उम्मीदवारों, गुजरात से सात उम्मीदवारों, हरियाणा से छह उम्मीदवारों, हिमाचल प्रदेश से दो, कर्नाटक से 20,मध्य प्रदेश से पांच, महाराष्ट्र से 20, तेलंगाना से छह, त्रिपुरा से एक और उत्तराखंड से दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मायी हावेरी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कट गया है.
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates Second List: पूर्व सीएम का कटा टिकट, दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों का नाम
पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस का टिकट काटकर योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे बेंगलुरु उत्तर से चुनाव लड़ेंगी. गुड़गांव से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत चुनावी मैदान पर उतरेंगे. उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का टिकट कट गया है. उनकी जगह पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है.धारवाड़ सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को टिकट मिला है. बेंगलुरु साउथ सीट से भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को टिकट मिला है.
Lok Sabha Elections 2024 BJP Maharashtra Candidates: दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lok Sabha Elections 2024 BJP Karnataka Candidates: दूसरी लिस्ट में कर्नाटक की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 BJP Gujarat Candidates: दूसरी लिस्ट में गुजरात की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 BJP MP Candidates: दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 BJP Haryana Candidates: दूसरी लिस्ट में हरियाणा की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 BJP Telangana Candidates: दूसरी लिस्ट में तेलंगाना की सीटों पर भाजपा उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates Second List: शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को मिला टिकट, दूसरी लिस्ट में नहीं है यूपी- बिहार के कैंडिडेट्स के नाम
भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट में दादर एवं नगर हवेली की एक सीट पर कलाबेन देलकर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट पर सुरेश कुमार कश्यप को टिकट दिया गया है. त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्व आरक्षित सीट पर महारानी कृति सिंह देबबर्मा को टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में यूपी और बिहार की सीटों के उम्मीदवारों का नाम नहीं है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की मंडी और कांगड़ा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम आना बाकी है.
07:54 PM IST