BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मंगलवार को 7 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मंगलवार को 7 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. भाजपा ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
12वीं लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं सूची में पंजाब से 3, उत्तर प्रदेश से 2 और महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल से 1-1 यानी कुल 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ राज्य की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिजीत दास (बॉबी) को चुनावी मैदान में उतारा है.
बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को बनाया उम्मीदवार
मंगलवार को घोषित लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने पंजाब के खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को और महाराष्ट्र के सतारा से उदयनराजे भोसले को चुनावी मैदान में उतारा है.
ओडिशा के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
भाजपा ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी सूची में ओडिशा के राउरकेला से दिलीप राय, पटना से अखिल चंद्र नायक, झड़ीगाम से नरसिंह भात्रा, दाबुगाम से सोमनाथ पुजारी, राजनगर से ललित बेहेरा, मोहना से प्रशांत मल्लिक और चित्रकोंडा से डंबरु सीसा सहित 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुध्दि से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है. वहीं तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने टीएन वामशा तिलक को अपना उम्मीदवार बनाया है.
01:17 PM IST