BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मंगलवार को 7 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए 12वीं लिस्ट की जारी, पश्चिम बंगाल से CM ममता बनर्जी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मंगलवार को 7 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. भाजपा ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
12वीं लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी 12वीं सूची में पंजाब से 3, उत्तर प्रदेश से 2 और महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल से 1-1 यानी कुल 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ राज्य की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिजीत दास (बॉबी) को चुनावी मैदान में उतारा है.
बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को बनाया उम्मीदवार
मंगलवार को घोषित लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने पंजाब के खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को और महाराष्ट्र के सतारा से उदयनराजे भोसले को चुनावी मैदान में उतारा है.
ओडिशा के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा ने इसके साथ ही ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी 21 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी सूची में ओडिशा के राउरकेला से दिलीप राय, पटना से अखिल चंद्र नायक, झड़ीगाम से नरसिंह भात्रा, दाबुगाम से सोमनाथ पुजारी, राजनगर से ललित बेहेरा, मोहना से प्रशांत मल्लिक और चित्रकोंडा से डंबरु सीसा सहित 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुध्दि से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है. वहीं तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने टीएन वामशा तिलक को अपना उम्मीदवार बनाया है.
01:17 PM IST