BJP candidates List 2024: BJP ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, वाराणसी से तीसरी बार ताल ठोकेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए किसे मिला टिकट
BJP candidates List 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनावी ताल ठोकेंगे. जानिए लिस्ट में किनके नाम.
BJP candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 542 में से 195 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई हाई प्रोफाइल नेताओं का नाम है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से ताल ठोकेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनावी मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी से टिकट मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की पहली सूची में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं.
BJP candidates List 2024: पहली लिस्ट में यूपी के 51, मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवारों के नाम
पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों, पश्चिम बंगाल के 20 उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवारों, गुजरात के 15 उम्मीदवारों, राजस्थान के 15 उम्मीदवारों, केरल के 12 उम्मीदवारों, तेलंगाना के 09 उम्मीदवारों, असम के 11 उम्मीदवारों, झारखंड के 11 उम्मीदवारों, छत्तीसगढ़ के 11 उम्मीदवारों, दिल्ली के पांच उम्मीदवारों, जम्मू कश्मीर के दो उम्मीदवारों, उत्तराखंड के तीन उम्मीदवारों, अरुणाचल प्रदेश के 1, गोवा के एक और अंडमान और निकोबार के एक कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 50 से कम उम्र के 47 उम्मीदवारों और 28 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं, ओबीसी के 57 और अनुसूचित जाति के 18 उम्मीदवारों को सूची में जगह मिली हैं. पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्रियों के अलावा दो पूर्व सीएम का नाम भी है.
BJP candidates List 2024, PM Narendra Modi Reaction: पीएम मोदी ने लिखा, 'पार्टी के करोड़ों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को मेरा नमन!'
वाराणसी से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तीसरी बार अपने परिवारजनों की सेवा को लेकर बहुत उत्सुक हूं. भाजपा के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद. इसके साथ ही मुझमें निरंतर विश्वास जताने के लिए पार्टी के करोड़ों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को मेरा नमन! 2014 में मैं लोगों के सपनों को साकार करने और गरीब से गरीब को सशक्त बनाने का संकल्प लेकर काशी गया था. बीते 10 वर्षों में काशी का कायाकल्प करने के लिए हमने अलग-अलग सेक्टर में तेज प्रगति की है. विकास के इस चौतरफा प्रयास में आगे भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा. काशी के मेरे भाइयों और बहनों ने मुझे जो अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.'
I thank the @BJP4India leadership and bow to the crores of selfless Party Karyakartas for their constant faith in me. I look forward to serving my sisters and brothers of Kashi for the third time.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2024
In 2014, I went to Kashi with a commitment to fulfil people’s dreams and empower…
BJP candidates List 2024: गुना से चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा सीट से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ेंगे. त्रिपुरा के पूर्व सीएम विप्लब देब त्रिपुरा वेस्ट, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश वेस्ट, केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनावल डिब्रूगढ़, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पोरबंदर, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट नैनीताल उधमसिंह नगर, जोधपुर से केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनावी मैदान में उतरेंगे. श्री राम जन्मभूमि न्यास निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को श्रीवस्ती से टिकट मिला है.
UP BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Madhya Pradesh BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024, : मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Rajasthan BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Gujarat BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Assam BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: असम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Chattisgarh BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
West Bengal BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Jharkhand BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Delhi BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Uttarakhand BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Kerala BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: केरल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Telangana BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह की सीट से बिष्णु पद रे, दमन एवं दीव से लालू भाई पटेल, गोवा की नॉर्थ गोवा सीट से श्रीपद येस्सो नायक, जम्मू और कश्मीर की उधमपुर सीट से पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा और अरुणाचल पूर्व सीट से तापिर गाव को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.
11:02 PM IST