LPG Gas Cylinder Price: 1 जून की सुबह मिली बड़ी खुशखबरी- सस्ता हुआ 19 Kg वाला गैस सिलेंडर, दाम में बड़ी कटौती
LPG Gas Cylinder Price: 1 जून की सुबह बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. आम जनता को बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार ने LPG Gas Cylinder के दाम में बड़ी कटौती की है.
LPG Gas Cylinder Price: 1 जून की सुबह बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. आम जनता को बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत दी गई है. सरकार ने LPG Gas Cylinder के दाम में बड़ी कटौती की है. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हो गया है. 1 जून को इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) की कीमतों में 135 रुपए कम कर दिए हैं.
कहां कितना सस्ता मिलेगा सिलेंडर?
- 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर आज यानी 1 जून से 135 रुपए सस्ता हो गया है.
- दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2354 की जगह 2219 रुपए मिलेगा.
- कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपए का मिलेगा.
- मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपए का मिलेगा.
- चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपए का 19 किलो वाला सिलेंडर मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1 मई को बढ़े थे रेट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
कंपनियों की तरफ से दी गई इस राहत का असर आने वाले समय में महंगाई पर दिख सकता है. इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपए का इजाफा हुआ था. वहीं, मई में घरेलू LPG गैस सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा किया गया था. वहीं, 19 मई को भी 3.50 रुपए बढ़ाए थे. लेकिन, फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है.
200 रुपए मिलेगी सब्सिडी
1 जून से घरेलू LPG के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन, कुछ दिन पहले ही सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए प्रति सिलेंडर की गैस सब्सिडी (Gas Subsidy) देने का ऐलान किया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर मिलेगी.
11:56 AM IST