LPG Price Hike: 1 नवंबर की सुबह-सुबह लगा झटका! महंगा हो गया गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर का रेट
LPG Price Hike: 1 नवंबर की सुबह-सुबह आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने 19kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 62 रुपये बढ़ा दिया है.
LPG Price Hike: 1 नवंबर की सुबह-सुबह आम आदमी की जेब को बड़ा झटका लगा है. नवंबर की पहली तारीख से तेल कंपनियों ने 19kg वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा दिया है. तेल कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट रेट के मुताबिक, ये गैस सिलेंडर अब लोगों को 62 रुपये महंगे मिलने वाले हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 14kg वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. वहीं, तेल कंपनियों ने हवाई किराए के भी महंगे होने का संकेत को देते हुए ATF की कीमतों को बढ़ा दिया है
क्या है कॉमर्शियल सिलेंडर का ताजा रेट
दिल्ली - 1802 रुपये
कोलकाता - 1911.50 रुपये
मुंबई - 1754.50 रुपये
चेन्नई - 1964.50 रुपये
घरेलू गैस सिलेंडर का क्या है ताजा हाल
TRENDING NOW
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने के बाद तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर यानि कि 14.2kg वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है.
दिल्ली - 803 रुपये
कोलकाता - 829 रुपये
मुंबई - 802.50 रुपये
चेन्नई - 818.50 रुपये
महंगे हो सकते हैं फ्लाइट टिकट
दिवाली सीजन में फ्लाइट पैसेंजर्स को बड़ा झटका देते हुए तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों को बढ़ा दिया है. इससे आने वाले दिनों में फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं. बता दें कि नवंबर की पहली तारीख से तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल यानि की ATF की कीमतों में करीब 3 हजार रुपये प्रति किलो तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
ये रहे मेट्रो शहरों में ATF Price (Domestice)
दिल्ली 90,538.72 रुपए
कोलकाता 93,392.79 रुपए
मुंबई 84,642.91 रुपए
चेन्नई 93,957.10 रुपए
02:15 AM IST