New Rules from September: सितंबर की पहली तारीख से बदल जाएंगे ये 5 जरूरी नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 28, 2024 08:00 AM IST
New Rules From September: अगस्त का महीना अब खत्म ही होने वाला है और कुछ दिन में सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा. लेकिन सितंबर का महीना अपने साथ कुछ ऐसे नए नियम लेकर आ रहा है, जो आपकी जेब और जिंदगी से सीधे जुड़े हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सितंबर में आपको किन नए नियमों का सामना करना होगा.
1/5
GST फाइलिंग का नियम
वैध बैंक खाते का ब्योरा नहीं देने वाले GST टैक्सपेयर्स एक सितंबर से जीएसटी अधिकारियों के समक्ष बाहरी आपूर्ति रिटर्न GSTR-1 दाखिल नहीं कर पाएंगे. GST नियम 10A के अनुसार, टैक्सपेयर्स को रजिस्ट्रेशन की डेट से 30 दिन की अवधि में वैध बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है, या फॉर्म GSTR-1 में माल या सेवाओं या दोनों की बाहरी आपूर्ति का विवरण प्रस्तुत करने से पहले या इन्वॉयस जमा करने की सुविधा (IFF) का उपयोग करने से पहले, जो भी पहले हो.
2/5
आधार कार्ड अपडेट
TRENDING NOW
3/5
क्रेडिट कार्ड का नियम
4/5