2023 में विदेशी मुद्रा भंडार में आया करीब 58 अरब डॉलर का उछाल, जानें RBI का खजाना कितना भरा है
2023 में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 58 अरब डॉलर का उछाल दर्ज किया गया गया. RBI की तरफ से जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश का फॉरेक्स रिजर्व 620 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है.
Foreign Reserve of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.471 अरब डॉलर बढ़कर 620.441 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 9.112 अरब डॉलर बढ़कर 615.971 अरब डॉलर हो गया था. यह किसी एक सप्ताह में हुई सर्वाधिक वृद्धि में से एक था.
645 अरब डॉलर सर्वोच्च स्तर
इससे पिछले सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर बढ़कर 606.859 अरब डॉलर रहा था. अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. इस तरह 620 अरब डॉलर के मौजूदा स्तर पर विदेशी , मुद्रा भंडार अपने शिखर से केवल 25 अरब डॉलर दूर है. पिछले साल से वैश्विक घटनाक्रों की वजह से पैदा हुए दबाव के बीच आरबीआई ने रुपए को समर्थन देने के लिए बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया था.
इस साल 58 अरब डॉलर का उछाल
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल विदेशी मुद्रा भंडार में 57.634 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.898 अरब डॉलर बढ़कर 549.747 अरब डॉलर हो गयीं. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में करीब 11 करोड़ डॉलर की गिरावट आई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
हालांकि, रिजर्व बैंक के अनुसार स्वर्ण भंडार का मूल्य 10.7 करोड़ डॉलर घटकर 47.474 अरब डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) लगभग अपरिवर्तित रहा और यह मात्र 40 लाख डॉलर बढ़कर 18.327 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 12.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.894 अरब डॉलर रह गया.
09:28 PM IST