Forex Reserves ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया में चौथे स्थान पर भारत
Forex Reserves में फिर से बड़ा उछाल दर्ज किया गया और यह सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में अब कितना है.
Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 683.987 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी. इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर और 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर बढ़ा था. इस प्रकार तीन सप्ताह में इसमें 13.868 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है.
FCA में करीब 1.5 अरब डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.485 अरब डॉलर बढ़कर 599.037 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व में 86.2 करोड़ डॉलर का उछाल
समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 86.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 61.859 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 90 लाख डॉलर बढ़कर 18.468 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.622 अरब डॉलर हो गया.
दुनिया में चौथे स्थान पर भारत
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है. पिछले कुछ साल से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है. मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होने से देश संकट के समय के लिए ज्यादा निश्चिंत रहता है. साथ ही इससे रुपए में आने वाले किसी भी तेज गिरावट को नियंत्रित करने के लिए RBI के पास बाजार में हस्तक्षेप के ज्यादा विकल्प होते हैं.
07:24 PM IST