4 हफ्तों में 19 अरब डॉलर बढ़ा Forex Reserves, रिजर्व बैंक का खजाना लबालब भरा है
Forex reserves में लगातार चौथे हफ्ते उछाल दर्ज किया गया. इन चार हफ्तों में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गया. जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में अभी कितना है.
Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ 689.235 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. खास बात यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स भी पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है.
4 हफ्ते में 19 अरब डॉलर बढ़ा
इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर, 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर और 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.299 अरब डॉलर बढ़ा था. इस प्रकार चार सप्ताह में इसमें 19.116 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
गोल्ड रिजर्व में 13 करोड़ डॉलर का उछाल
RBI ने बताया कि 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 5.107 अरब डॉलर बढ़कर 604.144 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान, स्वर्ण भंडार में 12.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 61.988 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 90 लाख डॉलर बढ़ा.
दुनिया में चौथे स्थान पर भारत
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत का चौथा स्थान है. मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होने से रुपए में आने वाली किसी भी तेज गिरावट को नियंत्रित करने के लिए RBI के पास बाजार में हस्तक्षेप के ज्यादा विकल्प होते हैं.
06:45 PM IST