मुंबई के बाद अब दिल्ली-NCR को मिली बड़ी राहत, IGL ने घटा दिए CNG के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
IGL CNG Price Cut: महानगर गैस लिमिटेड के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने भी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है.
IGL CNG Price Cut: दिल्ली-NCR सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और CNG पर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है. राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम घटा दिए हैं. दाम में ₹2.50 की कटौती की गई है. ये नया रेट कल सुबह यानी 7 मार्च, 2024, गुरुवार से सुबह 6 बजे से लागू होगा. इसके पहले महानगर गैस लिमिटेड ने भी मुंबई में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है.
क्या हैं CNG के नए दाम? (CNG Rates Today)
- दिल्ली- 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद- 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम- 80.12 रुपये प्रति किलोग्राम
- रेवारी- 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम
- करनाल-कैथल- 80.43 रुपये प्रति किलोग्राम
MGL ने भी घटाए दाम?
महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी 6 मार्च को CNG के दाम घटाए हैं. CNG की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है. इस कटौती का फायदा मुंबई MMR रीजन के वाहन चालकों को मिलेगा. नई दरें 6 मार्च से लागू हो गए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CNG की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई MMR रीजन में नई दरें ₹73.50 प्रति किलो हो गई हैं. सीएनजी की कीमतों में कटौती से करीब कई लाख वाहन चालकों को और ऑटो रिक्शा चालक को फायदा होगा. बचत की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल के मुकाबले क्रमश: 53% और 22% की सेविंग्स है.
09:58 PM IST