बीमा कंपनियों की पकड़ी गई GST चोरी, टैक्स अधिकारियों ने थमाया नोटिस
Tax Notice: जीएसटी (GST) अधिकारियों ने पिछले छह साल में फर्जी बिलों के आधार पर इनपुट कर क्रेडिट (ITC) लेने के लिए एक दर्जन से अधिक बीमा कंपनियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.
16 बीमा कंपनियां ने लगाया 824 करोड़ रुपये का चूना. (File Photo)
16 बीमा कंपनियां ने लगाया 824 करोड़ रुपये का चूना. (File Photo)
Tax Notice: जीएसटी (GST) अधिकारियों ने पिछले छह साल में फर्जी बिलों के आधार पर इनपुट कर क्रेडिट (ITC) लेने के लिए एक दर्जन से अधिक बीमा कंपनियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि इन बीमा कंपनियों ने विज्ञापन और मार्केटिंग जैसी सेवाएं देने वाली मध्यवर्ती कंपनियों की तरफ से जारी बिलों के आधार पर आईटीसी सुविधा का लाभ उठाया. हालांकि, असलियत में इन बीमा कंपनियों को ऐसी कोई भी सर्विस नहीं दी गई थी.
16 बीमा कंपनियां ने लगाया 824 करोड़ रुपये का चूना
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कानून के मुताबिक कोई भी कंपनी सर्विस नहीं मिलने पर गलत बिल दिखाकर आईटीसी सुविधा का लाभ नहीं ले सकती है. जीएसटी इंटिलेजेंस महानिदेशालय की मुंबई शाखा ने पिछले छह साल में बीमा कंपनियों के आईटीसी दावों की जांच की तो पता चला कि 16 बीमा कंपनियां 824 करोड़ रुपये का आईटीसी भुगतान ले चुकी हैं. इसमें से 217 करोड़ रुपये ही बीमा कंपनियों ने स्वेच्छा से चुकाए थे.
ये भी पढ़ें- कमाई का बंपर मौका! किसानों को फ्री में मिलेगी मोटे अनाज की बीज, इस काम के लिए मिलेंगे ₹5.25 लाख
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
सूत्रों ने कहा कि इन बीमा कंपनियों को गलत ढंग से आईटीसी सुविधा लेने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं. जीएसटी विभाग की जांच में पता चला कि ये कंपनियां असल में विज्ञापन फर्मों को बीमा नियामक की स्वीकृत सीमा से अधिक कमीशन का भुगतान कर रही थीं.
ये भी पढ़ें- RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, अब आपके पैसों का क्या होगा?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:41 PM IST