Union Budget 2023 for Health: बजट के पिटारे से हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, कौन सी नई स्कीम्स का हुआ ऐलान?
भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह की घोषणाएं कीं. इस बीच उन्होंने हेल्थ को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए हैं.
बजट के पिटारे से हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, कौन सी नई स्कीम्स का हुआ ऐलान?
बजट के पिटारे से हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, कौन सी नई स्कीम्स का हुआ ऐलान?
Budget 2022 for Health: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार एक फरवरी को पांचवीं बार देश का बजट (Budget 2023 Updates) पेश किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में कई तरह की घोषणाएं कीं. इस बीच उन्होंने हेल्थ को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट के दौरान सीतारमण ने कहा कि 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. फार्मा और हेल्थ सेक्टर के लिए और क्या सौगात दिए गए हैं.
ये हैं हेल्थ की बड़ी योजनाएं
- 157 नए नर्सिंग कॉलेज
- 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य.
- फार्मा में नवाचार के लिए नया प्रावधान.
- चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम.
- ICMR की संख्या देशभर में बढाई जाएगी.
- चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.
पिछले साल बजट में क्या था
बता दें कि पिछले साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना का तोहफा देते हुए स्वास्थ्य बजट में 135 प्रतिशत का इजाफा करने का ऐलान किया था. इसे 94 हजार से बढ़ा कर 2.38 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया था. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अगले 6 सालों में करीब 61 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का भी ऐलान किया था.
इसके अलावा 75 हजार ग्रामीण हेल्थ सेंटर खोलने और देश के सभी जिलों में जांच केंद्र और 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाने की भी घोषणा की गई थी. कोरोना वायरस की वजह से मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को देखते हुए पिछले बजट में मेंटल हेल्थ काउंसलिंग के लिए नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (National Tele Mental Health Program) को शुरू करने की घोषणा की गई थी. साथ ही राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों के लिए शुरू करने की बात की गई थी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:19 PM IST