Budget 2024: आजद भारत में पहली बार कब पेश हुआ ‘Black Budget’? क्यों किया गया था पेश- पूरी कहानी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Dec 26, 2023 04:14 PM IST
भारत में Financial Year 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है, ऐसे में सरकार हर साल नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले आम बजट पेश करती है. देश का बजट आपके घर के बजट को भी तय करता है. बजट हमेशा आपके लिए फायदे का ही हो और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे, ये जरूरी नहीं होता. आज हम आपको ऐसे ही एक बजट के बारे में बताएंगे जिसे 'Black Budget' के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते हैं इस बजट से जुड़ी हर बात इस वीडियो में.