बड़ी खबर: BHEL को मिला 45,000-50,000 करोड़ का जबरदस्त वैल्युएशन, विनिवेश पर काम तेज
BHEL disinvestment latest update: एक दिग्गज कंसल्टेंसी फर्म ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पूरे एसेट की एसेसमेंट की है उसके हिसाब से इसकी जबरदस्त वैल्युएशन आ रही है.
कंपनी के विनिवेश पर वित्तीय वर्ष 2022 की शुरुआत से ही इसपर काम तेजी से चालू हो जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
कंपनी के विनिवेश पर वित्तीय वर्ष 2022 की शुरुआत से ही इसपर काम तेजी से चालू हो जाएगा. (ज़ी बिज़नेस)
BHEL disinvestment latest update: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) यानी बीएचईएल के विनिवेश को लेकर बड़ी खबर है. कंपनी के विनिवेश (Disinvestment) को लेकर सरकार ने इस पर काफी काम किया है. खबर है कि बीएचईएल (BHEL) के वैल्युएशन की रिपोर्ट तैयार हुई है. एक दिग्गज कंसल्टेंसी फर्म ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पूरे एसेट की एसेसमेंट की है उसके हिसाब से इसकी जबरदस्त वैल्युएशन आ रही है. सरकार के हिसाब से बीएचईएल की वैल्युएशन करीब 45000-50000 करोड़ रुपये की आ रही है. बीएचईएल के पास 14000 एकड़ का लैंड बैंक है जो देशभर में काफी जबरदस्त है.
बीएचईएल के जरिये इतनी पूंजी जुटाएगी सरकार (Government will raise so much capital through BHEL)
सरकार की बीएचईएल में 63 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार इसी हिस्सेदारी को कम करना चाह रही है. सरकार को उम्मीद है कि वह बीएचईएल के जरिये 30000-35000 करोड़ रुपये जुटा पाएगी. कंपनी के विनिवेश पर वित्तीय वर्ष 2022 की शुरुआत से ही इसपर काम तेजी से चालू हो जाएगा, क्योंकि बेसिक मोटा-मोटी वैल्युएशन पेपर बन चुका है जिसके आधार पर अब प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. माना जा रहा है कि अगले साल यह पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाएगा.
#ZBizExclusive | BHEL के वैल्युएशन पर बड़ी खबर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2021
BHEL को मिला ₹45,000-50,000 करोड़ का जबरदस्त वैल्युएशन, FY22 में विनिवेश को लेकर काम तेजी से शुरू- सूत्र#BHEL @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/NJuzGbg2Nt
विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद (Disinvestment expected to raise Rs 1.75 lakh crore)
भारत सरकार (Government of India) अपनी विनिवेश पॉलिसी (Disinvestment Policy) के तहत पीएसयू कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. सरकार को अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. सरकार इस वित्त वर्ष के लिए विनिवेश से 2.1 लाख करोड़ के विनिवेश टारगेट से अभी काफी दूर है. खबर के मुताबिक, सरकार जनवरी तक सिर्फ 15,220 करोड़ जुटाने में सक्षम रही है.
TRENDING NOW
इन दो कंपनियों की भी आएगी बारी (These two companies will also get their turn)
खबर के मुताबिक, भारत सरकार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के बाद मेकॉन लिमिटेड (MECON Limited) और एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड (Andrew Yule and Company Ltd.) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. सरकार अगले दौर के लिए इन कंपनियों पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
10:19 AM IST