गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ मिलकर इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.
Stocks To Buy: शेयर बाजार से खरीदारी और कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के साथ खास बातचीत में कुछ स्टॉक्स को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ मिलकर इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है. इन शेयरों पर एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को भी चुना है.
खरीद लें ये शेयर!
1. L&T
मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने मार्केट में खरीदारी के लिए L&T को चुना है. ये शेयर 12-15 महीने की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने यहां 18-20 फीसदी के अपसाइड का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. GMR Airports
एक्सपर्ट मेहुल कोठारी ने खरीदारी के लिए GMR Airports को चुना है. इस शेयर पर 90 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 72 रुपए का स्टॉप लॉस भी दिया है. इस शेयर को इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीद सकते हैं.
3. DCX Systems
मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने खरीदारी के लिए DCX Systems को चुना है. इस शेयर पर 450 से 460 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. साथ में यहां 1 साल की अवधि के लिए खरीदारी की राय दी है.
4. Ashoka Buildcon
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप शाह ने खरीदारी के लिए Ashoka Buildcon को चुना है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. करेक्शन पर यहां खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:16 AM IST