गुड न्यूज! केले की पहली खेप नीदरलैंड एक्सपोर्ट, 25 हजार किसानों की बढ़ेगी कमाई
Banana Export: निया का सबसे बड़ा केला उत्पादक होने के बावजूद, वैश्विक बाजार में भारत का निर्यात हिस्सा वर्तमान में केवल 1% है, हालांकि दुनिया में होने वाले 3 करोड़ 53.6 लाख टन केले के उत्पादन में देश की हिस्सेदारी 26.45% है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Banana Export: एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथोरिटी (APEDA) ने केले (Banana Export) की पहली परीक्षण खेप नीदरलैंड को एक्सपोर्ट किया है. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा केले के परीक्षण खेप के लिए एपीडा (APEDA) ने तकनीकी सहायता को लेकर आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर (CISH), लखनऊ का सहयोग लिया है. जबकि आईएनआई फार्म्स ने यूरोप में डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिए डेल मोंटे के साथ साझेदारी की है. वहीं लॉजिस्टिक के लिए ‘मियर्स्क’ (Maersk) के साथ साझेदारी की गयी है.
नीदरलैंड को केले के निर्यात से कीमतें बढ़ेंगी और किसानों की आय बढ़ेगी. दुनिया का सबसे बड़ा केला उत्पादक होने के बावजूद, वैश्विक बाजार में भारत का निर्यात हिस्सा वर्तमान में केवल 1% है, हालांकि दुनिया में होने वाले 3 करोड़ 53.6 लाख टन केले के उत्पादन में देश की हिस्सेदारी 26.45% है. भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में 17.6 करोड़ डॉलर कीमत के केले का निर्यात किया.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: हो गया कंफर्म! इस तारीख को आएगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
25 हजार से ज्यादा किसानों की बढ़ेगी कमाई
TRENDING NOW
यूरोपीय बाजार में पहले परीक्षण खेप के साथ, यह अनुमान लगाया गया है कि भारत अगले 5 साल में 1 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के केले निर्यात करने में सक्षम हो सकता है. इससे 25,000 से अधिक किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है और सप्लाई चेन में 10,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण आजीविका का मौका हो सकता है और अप्रत्यक्ष रूप से खेतों में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकता है
इन देशों में एक्सपोर्ट होता है भारतीय केला
भारतीय केले के प्रमुख निर्यात ईरान, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, उज्बेकिस्तान, सऊदी अरब, नेपाल, कतर, कुवैत, बहरीन, अफगानिस्तान और मालदीव जैसे देशों किया जाता है. अमेरिका, रूस, जापान, जर्मनी, चीन, नीदरलैंड, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों में निर्यात के बड़े अवसर हैं. इस वित्त वर्ष में निर्यात 30.3 करोड़ डॉलर से अधिक होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan से जुड़ना है बेहद आसान, बस सरकार के बताए इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो
आंध्र प्रदेश सबसे बड़ा केला उत्पादक राज्य
केला आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्यों में उगाई जाने वाली एक प्रमुख बागवानी फसल है. आंध्र प्रदेश सबसे बड़ा केला उत्पादक राज्य है, इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का स्थान है. इन पांच राज्यों का वित्त वर्ष 2022-23 में देश के केला उत्पादन में सामूहिक रूप से लगभग 67% का योगदान था. अन्य राज्य जो केले का उत्पादन करते हैं उनमें गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं.
एपीडा (APEDA) ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है और उसने महत्वपूर्ण निर्यात क्षमता वाले अन्य फलों के लिए समुद्री प्रोटोकॉल विकसित करने की पहल की है.
12:45 PM IST