रिटर्न के मामले में PPF, EPF, बैंक FD भी छूट गए पीछे; इस शेयर कर दी पैसों की बारिश, सालभर में दिया 5 बार डिविडेंड
मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड साल के 5वें डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 20.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए बोर्ड ने 7 अप्रैल, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
छप्पड़फाड़ रिटर्न के लिए आप कहां निवेश करते हैं? सुरक्षित और गारंटीड के लिए पहली पसंद PPF, EPF, BANK FD को चुनेंगे....या फिर कम जोखिम के साथ इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की ओर जाएंगे? लेकिन अगर सीधे शेयर बाजार में वेदांता (Vedanta Share Price) के शेयर में निवेश किए होते तो केवल डिविडेंड से अब तक 25% से ज्यादा का रिटर्न मिल गया होता. इस लिहाज से शेयर ने PPF, EPF, बैंक FD या फिर इक्विटी MFs के सालभर के 8-9 फीसदी रिटर्न के मुकाबले डिविडेंड से ही करीब 3 गुना ज्यादा रिटर्न दिया. हालांकि, इसमें रिस्क फैक्टर भी अहम ट्रिगर है.
Vedanta का डिविडेंड यील्ड 25% से ज्यादा
मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड साल के 5वें डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 20.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए बोर्ड ने 7 अप्रैल, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. कंपनी ने FY23 में अबतक 101.50 रुपए प्रति का डिविडेंड दे चुका है. सालभर पहले तक शेयर 400 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इस लिहाज से पिछले 1 साल का डिविडेंड यील्ड 25 फीसदी का है.
Vedanta का डिविडेंड
एक्स-डेट अंतरिम डिविडेंड (₹)
6 अप्रैल, 2023 20.50
3 फरवरी, 2023 12.50
29 नवंबर, 2022 17.50
26 जुलाई, 2022 19.50
6 मई, 2022 31.50
PPF, EPF, बैंक FD से कमाई
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वेदांता के डिविडेंड यील्ड 25 फीसदी का है. इसका PPF, EPF, बैंक FD के रिटर्न करने पर पता चलता है कि वेदांता कहीं आगे है. क्योंकि PPF पर 7.10% का ब्याज मिलता है. EPF पर साल में 8.10% ब्याज मिला, जोकि अब बढ़कर 8.15% हो गया है. इसी तरह 1 साल का बैंक के फिक्स डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर करीब 7% है. इस सबका सालाना रिटर्न वेदांता के डिविडेंड यील्ड से काफी कम है.
1 लाख रुपए के निवेश पर 25 हजार की कमाई
इसे कैलकुलेश से समझते हैं. मान लीजिए सालभर पहले निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश वेदांता के शेयर में किया. इसी तरह PPF, EPF, BANK FD में भी 1 लाख रुपए का निवेश किया. तो सालभर बाद वेदांता में निवेशित रकम पर केवल डिविडेंड से होने वाली कमाई का आंकड़ा 25 हजार रुपए होती, जबकि अन्य पर 8 से सवा 8 हजार रुपए की कमाई होती. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि वेदांता हर साल इस तरह का डिविडेंड देता रहे, जबकि सरकारी सेविंग स्कीम पर निवेशकों को गारंटीड और सुरक्षित रिटर्न मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:30 PM IST