Maharatna तेल कंपनी ने सरकार का भरा खजाना, 5091 करोड़ रुपए का दिया डिविडेंड
IOCL Dividend Tranche: महारत्न तेल कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड ने सरकार को 5091 करोड़ रुपए बतौर डिविडेंड का तोहफा दिया है. अब तक सरकारी कंपनियों से डिविडेंड के जरिए लगभग 10,604.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
IOCL Dividend Tranche: महारत्न पब्लिक सेक्टर तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने सरकार को 5091 करोड़ रुपए बतौर डिविडेंड का तोहफा दिया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, अब तक सरकारी कंपनियों से डिविडेंड के जरिए लगभग 10,604.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
IOCL Dividend Tranche: इन सरकारी कंपनियों ने भी भरा सरकार का खजाना
IOCL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'सरकार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से लाभांश के रूप में लगभग 5,091 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.' गौरतलब है कि इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) से 40 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉर्प से 554 करोड़ रुपये और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) से सरकार को 3,443 करोड़ रुपये स्पेशल डिविडेंड के तौर पर मिल चुके हैं.
Government has received about Rs. 5091 crore from Indian Oil Corporation Ltd (IOCL) as dividend tranche. pic.twitter.com/iyIUjIhyZY
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) August 29, 2024
IOCL Dividend Tranche: डिविडेंड से 56260 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष में,सरकार ने पब्लिक सेक्टर की कंपनियों से डिविडेंड के रूप में 56,260 करोड़ रुपये जुटाने का बजट रखा है, जो 2023-24 के वित्त वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये था. इंडियन ऑयल के अलावा देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 6,103.62 करोड़ रुपये दिए हैं. एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चेक सौंपा है. मार्च में एलआईसी ने सरकार को ₹2,441.45 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान IOCL का शेयर 1.73 फीसदी या तीन अंकों की तेजी के साथ 176.75 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्र के दौरान महारत्न कंपनी के शेयर में 1.30 फीसदी उछाल आ चुका है. पिछले एक साल में महारत्न तेल कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 92.33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
09:29 PM IST