IOCL पर आया बड़ा अपडेट, पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए नेपाली तेल कंपनी से मिलाया हाथ, शुक्रवार को फोकस में रहेगा शेयर
IOCL Update:महारत्न तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडियनऑयल) ने दो नई पाइपलाइन परियोजनाओं के विकास के लिए नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन (एनओसी) से हाथ मिलाया है.
IOCL Update: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (इंडियनऑयल) ने दो नई पाइपलाइन परियोजनाओं के विकास के लिए नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन (एनओसी) से हाथ मिलाया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह समझौता दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर चार फीसदी से ज्यादा टूटा है.
नेपाल तक बढ़ाई जाएगी मोतिहारी-अमलेखंड पेट्रोलियम पाइपलाइन
IOCL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सिलीगुड़ी (भारत) से झापा (नेपाल) पाइपलाइन की लंबाई 50 किलोमीटर होगी, जबकि अमलेखगंज से चितवन , नेपाल के लोथार तक दूसरी पाइपलाइन 62 किलोमीटर लंबी होगी. समझौते के तहत मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन को चितवन, नेपाल तक बढ़ाया जाएगा. यह दक्षिण एशिया की पहली अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था. इसके अलावा, चितवन और झापा में तेल भंडारण टर्मिनल भी बनाए जाएंगे.
इंडियन ऑयल और नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के बीच बी2बी समझौता
इंडियन ऑयल ने ‘X’ पर लिखा, ‘इंडियन ऑयल ने आज नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के साथ बी2बी (कंपनियों के बीच) रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव, पंकज जैन ने कहा,'किसी भी देश के लिए, जीडीपी विकास सस्ती और विश्वसनीय ईंधन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. ये पाइपलाइन यह सुनिश्चित करेंगी. इंडियन ऑयल के अध्यक्ष और निदेशक (विपणन), वी. सतीश कुमार ने कहा,'हमें इस समझौते के माध्यम से भारत-नेपाल ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने पर गर्व है.'
4.28 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 89.96 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर 4.28 फीसदी या 7.65 अंक टूटकर 171.25 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल महारत्न पीएसयू का शेयर 31.20 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 196.80 रुपए और 52 वीक लो 85.50 रुपए हैं. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 1.58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में 89.96 फीसदी का रिटर्न दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपए है.
10:30 PM IST