Glenmark Pharma: USFDA ने जारी किया फॉर्म 483, औरंगाबाद प्लांट का किया था निरीक्षण
Glenmark Pharma: USFDA ने ये छापा 27 जून से 1 जुलाई के बीच मारा था. इस बीच USFDA ने कंपनी के खिलाफ एक ऑप्जर्बेशन और फॉर्म 483 जारी किया है.
Glenmark Pharma: फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा के एक प्लांट पर USFDA ने छापा मारा. USFDA ने ये छापा 27 जून से 1 जुलाई के बीच मारा था. इस बीच USFDA ने कंपनी के खिलाफ एक ऑप्जर्बेशन और फॉर्म 483 जारी किया है. USFDA ने ग्लेनमार्क फार्मा के औरंगाबाद में फॉर्मुलेशन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया था और इस निरीक्षण के बाद कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया था.
BSE को कंपनी ने किया सूचित
ग्लेनमार्क फार्मा ने इस बारे में बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है और बताया कि USFDA ने कंपनी के औरंगाबाद स्थित फॉर्मूलेशन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर निरीक्षण किया है और कुछ आपत्ति मिलने पर कंपनी को फॉर्म 483 जारी किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
बयान जारी कर कंपनी ने दी सफाई
बीएसई को फाइल किए गए एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि USFDA ने प्लांट को लेकर जो ऑब्जर्बेशन जारी किया है, उसके लिए कंपनी तैयार है और इसके खिलाफ हर संभव कदम उठाए जाएंगे. बयान के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि कंपनी दुनिया में जितने भी प्लांट हैं वहां मैन्यूफैक्चरिंग स्टैन्डर्ड की सबसे अच्छी क्वालिटी कायम रखती है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर का प्रदर्शन
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (4 जुलाई) के दिन शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. आज के समय में ये शेयर 384 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. खबर के बाद यहां गिरावट देखने को मिल रही है.
12:02 PM IST