लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
करेक्शन के बाद एक्सपर्ट ने रेलवे के लिए कोच और वैगन बनाने वाली कंपनी Texmaco Rail के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए पोर्टफोलियो वाला टारगेट क्या है. 2 साल में इसने 330% का धांसू रिटर्न दिया है.
Best Railway Stocks to BUY Now.
Best Railway Stocks to BUY Now.
शेयर बाजार पर बिकवाली हावी है. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर यह दबाव कुछ ज्यादा है. हालांकि, यह मौका है कि क्वॉलिटी को पिक करें और लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स में टुकड़ों में खरीदारी करें. जिस स्टॉक का फंडामेंटल मजबूत है, ग्रोथ आउटलुक शाइनिंग हैं, उसे निचले भाव पर खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 ऐसे ही स्टॉक्स का चयन किया है. अपने हाई से ये काफी करेक्ट हो चुके हैं और फिर से यहां खरीद का मौका बन रहा है.
Texmaco Rail Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Texmaco Rail को चुना है. यह रेलवे कोच, वैगन्स, EMU समेत कई तरह के पार्ट्स मैन्युफैक्चर करती है. 80 साल से ज्यादा पुरानी कंपनी है. 8200 करोड़ का ऑर्डर बुक है. फिलहाल यह शेयर 220 रुपए पर है. लाइफ हाई 297 रुपए का है. अक्टूबर में 182 रुपए तक फिसला था जहां से यह रिबाउंड किया है. अगले 12 महीने के लिए 300 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 35% से ज्यादा है. अगर किसी कारणवश शेयर में गिरावट आती है तो उसे ADD कर सकते हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 70%, दो साल में 330 फीसदी और 3 साल में 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2024
Short Term- ITD Cementation
Positional Term- Menon Bearings
Long Term- Texmaco Rail#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga pic.twitter.com/SXDTIl9POu
Menon Bearings Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर ऑटो कंपोनेंट कंपनी Menon Bearings को चुना है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लाइट एंड हेवी ऑटोमोबाइल इंजन में होता है. अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान समेत कई देशों को यह निर्यात भी करती है. EV और रेलवे में कंपनी एंट्री कर रही है. यह शेयर 127 रुपए पर है और 52 वीक्स हाई 157 रुपए का है जो इसने जून के महीने में बनाया था. करेक्शन में यह 112 रुपए तक फिसला था और वहां से रिबाउंड किया है. टारगेट 160 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 25% ज्यादा है.
ITD Cementation Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रा सेक्टर की कंपनी ITD Cementation को चुना है. यह शेयर 545 रुपए की रेंज में है और अक्टूबर के महीने में 695 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. हाई बनाने के बाद यह 491 रुपए तक फिसला और वहां से रिबाउंड किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:15 PM IST