Railway Stock में 6 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, लगातार दूसरे दिन मिला बड़ा ऑर्डर
Railway Stock: वैगन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Oriental Rail को लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है. इस स्टॉक में 6 कारोबारी सत्रों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है.
Railway Stock: वैगन प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Oriental Rail Infrastructure को लगातार दूसरे बड़ा ऑर्डर मिला है. इंडियन रेलवे से कंपनी को 432.15 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को 1200 BVCMC वैगन मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर मिला है. पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में अपर सर्किट लग रहा है. इस तेजी में 282 रुपए का शेयर 35 फीसदी उछलकर 378 रुपए पर पहुंच गया है.
दनदान मिल रहे हैं ऑर्डर
10 जुलाई को Oriental Rail को कपूरथला स्थित RCF यानी रेलवे कोच फैक्ट्री से 19.33 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 194 LHB GS कोच के सीट, LHB SCN कोच के 96 सीट एंड बर्थ और LHB AC3T कोच के 29 सीट एंड बर्थ सेट्स बनाने हैं. जुलाई 2025 तक इन ऑर्डर को पूरा करना है.
Oriental Rail Order Book
बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में जोरदार एक्शन है. पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कोच के अपग्रेडेशन को लेकर बड़ा स्टेटमेंट जारी किया था. रेलवे के कायाकल्प को लेकर सरकार मेगा एक्सपेंडिचर कर रही है. इन तमाम फैक्टर्स का फायदा सेक्टर की सभी कंपनियों को मिल रहा है. Oriental Rail का ऑर्डर बुक 31 मार्च 2024 के आधार पर 1550 करोड़ रुपए का था.
Oriental Rail Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Oriental Rail के शेयर में 6 कारोबारी सत्रों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. यह शेयर 378 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 27 फीसदी, दो हफ्ते में 43 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी और एक साल में 530 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
09:43 PM IST