Maruti के दीवानों के लिए खुशखबरी- ये है कंपनी की पहली CAR जिसे मिली 5 Star सेफ्टी रेटिंग
अब लॉन्च से पहले ही कार को सेफ्टी के लिहाज से बड़ी उपलब्धि मिल गई है. 11 नवंबर को कार की लॉन्चिंग है. कीमत का खुलासा होगा और 8 नवंबर को Global NCAP की तरफ से कार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को एक बड़ा मुकाम हासिल हुआ है. कंपनी अगले हफ्ते अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire लॉन्च करने जा रही है. अब लॉन्च से पहले ही कार को सेफ्टी के लिहाज से बड़ी उपलब्धि मिल गई है. 11 नवंबर को कार की लॉन्चिंग है. कीमत का खुलासा होगा और 8 नवंबर को Global NCAP की तरफ से कार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. Global NCAP की तरफ से इस कार को कार क्रैश टेस्टिंग (Car Crash Testing) में 5 स्टार मिली है. मारुति की नई डिजायर कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है. इससे पहले मारुति की गाड़ी कभी 2 तो कभी 1 स्टार रेटिंग मिलती थी.
Global NCAP से मिली सेफ्टी रेटिंग
बता दें कि ग्लोबल एनकैप एक सेफ्टी रेटिंग देने वाली संस्था है, जो कार के क्रैश टेस्ट के बाद उसे स्टार रेटिंग देती है. ये कंपनी 0-5 स्टार के बीच रेटिंग देती है. जिस कार को 4 या 5 स्टार रेटिंग मिली होती है, उसे काफी सुरक्षित माना जाता है. वहीं जिन कार को कम रेटिंग मिली होती हैं, वो सुरक्षा के मामले में कमजोर हो सकती है.
New Dzire from Maruti Suzuki achieves five star rating in Global NCAP voluntary test.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) November 8, 2024
Read the full story here: https://t.co/kSkodw75yK#SaferCarsForIndia pic.twitter.com/2RQShXuwLU
Global NCAP के जरिए मारुति डिजायर को 5 स्टार रेटिंग मिली है. हालांकि एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. नई डिजायर को एडल्ट प्रोटेक्शन में 34 में से 31.24 प्वाइंट्स मिले हैं, लेकिन चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 39.20 प्वाइंट्स मिले हैं.
फ्रंट और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कार क्रैश टेस्ट के जरिए फ्रंट और साइड इम्पैक्ट पर फोकस किया जाता है. पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन और साइड पोल इम्पैक्ट प्रोटेक्शन को ज्यादा से ज्यादा स्टार रेटिंग्स स्कोर करने की इस्तेमाल किया जाता है. इस कार में थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट दिया गया है. फ्रंटल टेस्ट में ड्राइवर डमी के सीने में मार्जिनल प्रोटेक्शन दिखती है.
The new Maruti Suzuki Dzire scores five stars for adult & four stars for child occupant safety. Fitted with six airbags, #ESC & pedestrian protection as standard, the new Dzire is the first Maruti Suzuki to achieve a five star Global NCAP rating.https://t.co/xYS2MhhHe3 pic.twitter.com/20layXVDDc
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) November 8, 2024
पोल टेस्ट से फुल हेड प्रोटेक्शन दिखी है और साइड इम्पैक्ट टेस्ट से एडल्ट ऑक्यूपेंट की फुल प्रोटेक्शन का पता चला है. हालांकि पुरानी मारुति डिजायर की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 2 स्टार रेटिंग मिली थी लेकिन नई डिजायर को 5 स्टार रेटिंग मिली है.
03:53 PM IST