बाजार में बढ़िया तेजी के संकेत, नोट कर लें आज के ट्रिगर्स वाले शेयरों के नाम
Stocks in News: आज अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. Gift Nifty भी 170 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर चल रहा था. ऐसे में आज शेयरों में खरीदारी का मौका मिल सकता है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से बढ़िया संकेत आ रहे हैं. आज अच्छी ओपनिंग देखने को मिल सकती है. एशियाई बाजारों समेत पूरे ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार (16 अगस्त) को तेज उछाल दिखा है. Gift Nifty भी 170 अंकों से ज्यादा की बढ़त पर चल रहा था. ऐसे में आज शेयरों में खरीदारी का मौका मिल सकता है. आज बड़े ट्रिगर्स वाले शेयर हैं, जो इंट्राडे में हलचल दिखा सकते हैं. आज खबरों, एक्स डिविडेंड, पहली तिमाही के नतीजों, बिजनेस अपडेट जैसे कई बड़े ट्रिगर्स वाले शेयर हैं.
आज के इवेंट
Welspun Living – Buyback to close (Period 9th – 16th August, No of Shares: 1.27cr, Price: Rs 220, Tender Offer)
Ex Date:
Coal India- final dividend- Rs.5
Apollo hospitals-final dividend- Rs.10
Astral-final dividend-Rs 2.25
Bata India-Interim dividend- Rs.10
Concor- Interim dividend- Rs.2
Godrej Consumer-Interim dividend- Rs.5
Thyrocare- final dividend Rs.18
Power Grid-final dividend-Rs.2.75
Record Date:
Cera Sanitaryware- Buyback of shares (No of shares-1.08 lakh, Price: Rs 12000)
Dhanuka Agritech- Buyback of shares (No of shares-5 lakh, Price: Rs 2000)
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hindustan Zinc/Vedanta
Hindustan Zinc में OFS का साइज बढ़ाया
OFS के जरिए 3.17% तक हिस्सा बेचेगी
13 अगस्त को OFS के जरिए 2.60% (11 cr) तक हिस्सा बेचने की योजना थी
OFS के जरिए 5.14 Cr ("Base Offer Size") शेयर 1.22% हिस्सा बेचेगी
8.23 Cr शेयर Oversubscription Option के जरिए 1.95% हिस्सा बेचेगी
फ्लोर प्राइस ~486/शेयर तय
16 अगस्त को नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलेगा
19 अगस्त को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुलेगा
SBI/PNB (reports)
कर्नाटक सरकार ने SBI और PNB से अपने सभी डिपाजिट और निवेश निकालने का सर्कुलर जारी किया
बैंक कर्मचारियों की फण्ड की गड़बड़ी के कारन दिया निर्देश
20 सितम्बर तक सभी डिपार्टमेंट्स को निर्देश का पालन करने को कहा
SBI
15 अगस्त से सभी अवधि पर MCLR 0.1% बढ़ेा
MCLR 8.85% से बढ़कर 8.95%
MAHINDRA & MAHINDRA LTD
‘THE’ SUV: Mahindra Thar ROXX 14 अगस्त को लॉन्च
Petrol Variants शुरुआती कीमत `12.99 लाख
Diesel Variants शुरुआती कीमत `13.99 Lakh
BSA Bike launch
Glenmark Lifesciences
Ankleshwar फैसिलिटी में बंद करने के आदेश पर GPCB ने रवोकेशन लेटर दिया
24 जुलाई को बंद करने का आदेश दिया गया था
GPCB: Gujarat Pollution Control Board
Paras Defence and Space Technologies Ltd
एसोसिएट कंपनी Paras Defence and Space Tech को L&T से `305 Cr ऑर्डर मिला
244 Electro-Optics 25HD EO मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
Power Mech Projects Ltd
कंपनी को Coastal Energen Private से `114.30 Cr के ऑर्डर मिले
Mutiara Thermal Power Plant 1200 MW के ऑपरेशन और मेंटेनेस के लिए ऑर्डर
इन कंपनियों के नतीजे आए
Glenmark Pharma – In line
Q1FY25 YOY CONSOL
Rev at Rs.3244cr vs 3036cr, +7% (Est Rs.3295cr)
EBITDA at Rs.589cr vs 437cr, +35% (Est Rs.613cr)
Margins at 18.2% vs 14.4% (Est 18.6%)
PAT at Rs.340cr vs 173cr, +97% (Est Rs.292cr)
Europe Business grew by 21.4% YoY
India Business grew by 11.9% YoY
ROW Business grew by 3.3% YoY
North America Business grew by 3.3% (QoQ)
Cash:
Ola Electric Mobility Q1FY25 Conso YoY~ Mix, Loss widens
Revenue 1644 cr Vs 1243 cr UP 32.3%
EBITDA Loss 205 cr Vs EBITDA Loss 218 cr DOWN 6%
Loss 347 cr Vs Loss 267 UP 30%
Other Income 74cr vs 36cr
Exceptional Exp 23cr vs Exceptional Exp 2cr
Highlights:
Registers its highest ever quarterly Revenue
Market share in Q1 was 48.63%
Q1FY26 से खुद की व्हीकल में cell एंट्रीग्रेशन का ऐलान
ऑटोमोटिव सेगमेंट EBITDA मार्जिन ( 1.97%) ब्रेक-ईवन के करीब
तिमाही में व्हीकल बिक्री 77.4% बढ़कर 1.25 Lk यूनिट (YoY)
कंपनी ने भारत में 3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की
Roadster X, Roadster, Roadster Pro लॉन्च किया
स्वदेशी भारत 4680 सेल और बैटरी पैक भी लॉन्च किया
Q1 FY26 तक EV में अपने सेल का integration करेगी
Roadster X की शुरुआती कीमत- ~74,999
Roadster की शुरुआती कीमत- ~1.04 Lk
Roadster Pro की शुरुआती कीमत- ~1.99 Lk
National Fertilizer Q1FY25 Conso YoY ~ Good, Turns EBITDA Profit, Loss narrows
Revenue 5092 cr Vs 5036 cr UP 1.1%
EBITDA Profit 110 cr Vs EBITDA Loss 24 cr
Margin 2.1% VS NA
Loss 9 cr Vs Loss 121 cr DOWN 93%
Madras Fertilizers Q1FY25 Conso YoY ~घाटे से मुनाफे में आयी कंपनी
Revenue 655 cr Vs 529 cr UP 23.8%
EBITDA Profit 65 cr Vs EBITDA Loss 17 cr
Margin 10% VS NA
PAT 40 cr Vs Loss 34 cr
Polyplex Corporation Q1FY25 (conso) (yoy)- Good
Revenue 1686 Cr Vs 1561 Cr, Up 8%
EBITDA 164 Cr Vs 61 Cr, Up 169%
Margin 9.7% Vs 3.9%
PAT 54 Cr Vs Loss of 3 Cr
Sequent scientific Q1FY25 (cosno) (yoy)
Revenue 390 Cr vs 333 Cr, Up 17.1%
EBITDA Profit of 42 Cr vs Loss of 8 Cr
Margin 10.7% Vs NA
Profit of 9 Cr Vs Loss of 35 Cr
SpiceJet Q1FY24 (conso) (qoq)- Mix
Revenue 1708 Cr vs 1738 Cr, Dn 1.7%
EBITDA 49 Cr Vs Loss of 235 Cr
Margin 2.8% Vs NA
PAT 158 Cr Vs 127 Cr, Up 24.4%
Note: Other expenses of 172 Cr vs 336 Cr (qoq)
बोर्ड की बैठक में 11.15 लाख शेयर्स के अलॉटमेंट को मंजूरी
Rs 50 के इशू प्राइस पर अल्लोत्मेंट को मंजूरी
Silver Stallion (नॉन-प्रमोटर) को शेयर अलॉट किये गए
08:24 AM IST