मल्टीबैगर फार्मा कंपनी ने जेनेरिक दवाओं की बिक्री बढ़ाने पर डाला जोर, अगले दशक में सालाना 10% तक ग्रोथ की उम्मीद
Pharma Stocks: फार्मा कंपनी ने कहा कि इस दौरान जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) देश में बहुत मजबूत इकाई के रूप में उभर सकती हैं.
Pharma Stocks: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने कहा है कि भारत में दवा में उपयोग होने वाले केमिकल मार्केट के अगले दशक में 9 से 10% की CAGR ग्रोथ होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि इस दौरान जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) देश में बहुत मजबूत इकाई के रूप में उभर सकती हैं. घरेलू औषधि रसायन बाजार का आकार 2 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें पिछले दो दशकों में सालाना 11% की बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई स्थित दवा विनिर्माता ने 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, अनुमान है कि घरेलू औषधि रसायन बाजार अगले दशक में 9 से 10% की CGAR बनाए रखेगा. यह अनुमान है कि ये जेनरिक सेगमेंट और जन औषधि (Jan Aushadhi) केंद्र के विस्तार के साथ 10 वर्षों में समग्र बाजार में इनकी 30% हिस्सेदारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 13 कंपनियों के IPO, मिलेगा खूब सारा पैसा कमाने का मौका
40-50 अरब रुपये हो सकती है जन औषधि खरीद की बाजार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जन औषधि (Jan Aushadhi) पहल का उद्देश्य 2026 तक 25,000 सहायक फार्मेसियों तक पहुंच बढ़ाकर किफायती, बिना ब्रांड वाली जेनेरिक दवाओं की बिक्री बढ़ाना है. वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जन औषधि खरीद की बाजार हिस्सेदारी अगले दशक में मात्रा के हिसाब से 3-5% और मूल्य के हिसाब से लगभग 40-50 अरब रुपये हो सकती है.
देश भर में 10,000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendras) काम कर रहे हैं. सरकार ने मार्च 2026 तक पूरे देश में 25,000 ऐसे केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- केले की खेती का ये बेजोड़ तरीका बना देगा मालामाल, सरकार भी देगी ₹62500, तुरंत करें आवेदन
ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं का दबदबा बने रहने की उम्मीद
ग्लेनमार्क ने कहा कि बिना ब्रांड वाली जेनेरिक दवाओं और जन औषधि के बढ़ते प्रभाव के बावजूद ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं का दबदबा बने रहने की उम्मीद है. अगले दशक में इनकी बिक्री सालाना 8% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Glenmark Share History
ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी का शेयर 6 सितंबर को 0.40 फीसदी गिरकर 1702.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1750 रुपये है, जो इसने 30 अगस्त 2024 को बनाया है. वहीं, 52 वीक लो 702.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 48,039.71 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 20%, 3 महीने में 41 % और 6 महीने में 84% बढ़ा है. जबकि इस साल अब तक शेयर में 99 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 115% और बीते 2 वर्ष में 353% रहा है.
04:27 PM IST