Elon Musk ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-अमेरिकी सरकार ने की थी पत्रकारों सहित 2.5 लाख ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग
Twitter Account suspension: एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया कि अमेरिकी सरकार ने करीब ढाई लाख अकाउंट को बंद करने की मांग की थी. ये अकाउंट पत्रकारों, कनाडाई अधिकारियों के थे.
Elon Musk ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-अमेरिकी सरकार ने की थी पत्रकारों सहित 2.5 लाख ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग
Elon Musk ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-अमेरिकी सरकार ने की थी पत्रकारों सहित 2.5 लाख ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग
Twitter Account Suspension: एलन मस्क ने ट्वीट कर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी सरकार ने 2.5 लाख ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने की मांग की है. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, सरकार की एजेंसी ने पत्रकारों और कनाडाई अधिकारियों सहित 2.5 लाख खातों को निलंबित करने की मांग की है. ये अकाउंट पत्रकारों, कनाडाई अधिकारियों के थे. मस्क ने ट्विटर फाइल्स में इसका खुलासा किया, जिसे पत्रकार मैट टैबी ने सार्वजनिक कर दिया.
US govt agency demanded suspension of 250k accounts, including journalists & Canadian officials! https://t.co/kcEMMCzF7d
— Elon Musk (@elonmusk) January 3, 2023
पत्रकार मैटी टैबी ने दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक,पत्रकार मैटी टैबी ने ट्विटर पर अमेरिकी सरकार के बढ़ते दबाव का खुलासा किया, जिससे ट्विटर पर रूसी दखल को कम किया जा सके और अमेरिकी कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया जा सके. टैबी ने अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी सरकार के दबाव में, ट्विटर ने लगभग 2.5 लाख अकाउंट को बंद कर दिया था. इनमें पत्रकारों से जुड़े खाते थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी ने भारत में 48,624 अकाउंट किए डिलीट
ट्विटर ने देश में 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बाल यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले 45,589 अकाउंट्स को बैन कर दिया है. वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3,035 अकाउंट्स को भी बंद किया है.
48 हजार से अधिक अकाउंट्स किए बैन
ट्विटर ने भारत में कुल मिलाकर रिपोर्टिंग पीरियड में 48,624 अकाउंट्स को बैन किया है. नए IT नियमों के तहत, ट्विटर ने साल 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उन्हें एक ही समय-सीमा में भारत में यूजर्स से 755 शिकायतें मिलीं और उनमें से 121 यूआरएल पर कार्रवाई की.
11:52 AM IST