Tata Group की Small Cap कंपनी का मुनाफा तीन गुना उछला, Q2 रिजल्ट के बाद शेयर में दिखी तेजी
Tata Metaliks Q2 Results: जुलाई-सितंबर 2023 के नतीजों के बाद टाटा मेटालिंक्स के शेयर में तेजी देखने को मिली . कारोबार के आखिर में शेयर 1.02 फीसदी बढ़कर 959.75 रुपये पर बंद हुआ.
Tata Group company Tata Metaliks Q2 Results
Tata Group company Tata Metaliks Q2 Results
Tata Metaliks Q2 Results: टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) का मुनाफा दूसरी तिमाही (Q2FY24) में तीन गुना होकर 44 करोड़ रुपये 44.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. एक साल पहले जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 14.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
टाटा मेटालिंक्स ने शेयर बाजार को बताया कि खर्च घटने से उसका मुनाफा बढ़ा है. समीक्षाधीन अवधि में टाटा मेटालिक्स की कुल आय सालाना आधार पर 881.77 करोड़ रुपये से 14 फीसदी घटकर 758.05 करोड़ रुपये रह गई. जुलाई-सितंबर, 2023 में कंपनी का खर्च सालाना आधार पर 861.64 करोड़ रुपये से घटकर 696.41 करोड़ रुपये रह गया.
दूसरी तिमाही (Q2FY24)) में कंपनी का EBITDA 90.1 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल की सितंबर तिमाही में 41 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 4.7 फीसदी से बढ़कर 11.9 फीसदी हो गया.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
टाटा मेटालिंग्स, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील की सब्सिडियरी है. इसका पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में प्लांट है. यह कंपनी दो खास प्रोडक्ट्स पिग आयरन (PI) और डकटाइल आयरन (DIP) का प्रोडक्शन करती है.
स्टॉक में दिखी तेजी
जुलाई-सितंबर 2023 के नतीजों के बाद टाटा मेटालिंक्स के शेयर में तेजी देखने को मिली . कारोबार के आखिर में शेयर 1.02 फीसदी बढ़कर 959.75 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, 2023 में अब तक स्टॉक का रिटर्न करीब 14 फीसदी रहा है. BSE पर मंगलवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,030.65 करोड़ रुपये रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST