Maharatna कंपनी से ऑर्डर के बाद चमक उठा यह स्मॉलकैप स्टॉक, 6 कारोबारी सत्रों से जारी थी गिरावट
स्मॉलकैप कंपनी Sterling and Wilson को NTPC की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी से 1535 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला. ऑर्डर के दम पर यह शेयर 4 फीसदी चमक उठा.
Maharatna कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) से मिले ऑर्डर के बाद पावर सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में जान आ गई. बीते 10 दिनों से यह शेयर लगातार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. ऑर्डर की खबर मिलते ही शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई और यह शेयर 365 रुपए (Sterling and Wilson Share Price) के स्तर पर पहुंच गया.
1535 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Sterling and Wilson Renewable Energy लिमिटेड (SWRE Ltd)को एनटीपीसी की सब्सिडियरी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से 1535 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजक्ट को लेकर है. यह 300 मेगावाट के अल्टरनेटिंग करेंट का पावर प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण गुजरात के कच्छ में खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में किया जाएगा.
NTPC REL से तीसरा ऑर्डर मिला
एक साल के भीतर SWRE Ltd को NTPC से तीसरा ऑर्डर मिला है. कंपनी के CEO अमित जैन ने कहा कि यह ऑर्डर पाकर हम खुश हैं. NTPC REL के साथ हमारी पार्टनरशिप मजबूत हो रही है. एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ हम पहले ही 2.7 गीगावाट के अल्टरनेटिव करेंट की साझेदारी कर चुके हैं. ये प्रोजेक्ट्स अंडर एग्जीक्यूशन हैं.
कंपनी का ऑर्डर बुक 3100 करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए ऑर्डर को मिलाकर Sterling and Wilson रिन्यूएबल एनर्जी का ऑर्डर बुक इस साल अब 3100 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. यह शेयर 365 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 408 रुपए और लो 256 रुपए है. एक महीने में इस शेयर ने 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में 25 फीसदी और इस साल अब तक 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST