Spicejet अपने बेड़े में शामिल करेगा नए विमान! कंपनी ने जुटाई ₹316 करोड़ की अतिरिक्त राशि
Spicejet Latest News: स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की तरजीही आवंटन समिति ने 21 फरवरी 2024 को एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित दो निवेशकों को तरजीही आधार पर 4.01 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी.
Spicejet Latest News: विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 316 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि हासिल की है, जिससे तरजीही शेयर निर्गम के जरिए उसकी कुल जुटाई गई धनराशि 1060 करोड़ रुपये हो गई है. संघर्षरत एयरलाइन में ताजा पूंजी निवेश हाल ही में अपने कार्यबल में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बीच आया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की तरजीही आवंटन समिति ने 21 फरवरी 2024 को एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित दो निवेशकों को तरजीही आधार पर 4.01 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी.
कुल 1600 करोड़ रुपए का निवेश
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा ने बताया कि कंपनी ने कुल 1,060 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है. यह महत्वपूर्ण पूंजी निवेश स्पाइसजेट की विकास संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास की पुष्टि करता है और भविष्य के लिए हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है.
21 फरवरी तक बेड़े में 35 विमान
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वित्त पोषण से स्पाइसजेट को अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी. विमान बेड़े की जानकारी रखने वाली वेबसाइट ‘प्लेनस्पॉटर’ के अनुसार, 21 फरवरी तक एयरलाइन के 65 विमान बेड़े में से केवल 35 विमान सेवा में थे.
जनवरी में मिली थी 900 करोड़ रुपए की फंडिंग
TRENDING NOW
बता दें कि कंपनी को जनवरी में 900 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली थी. कंपनी लंबे समय से नकदी संकट से जूझ रही है. एयरलाइन इस फंडिंग से अपने बेड़े को अपग्रेड करेगी और कॉस्ट कटिंग पर फोकस करेगी. एयरलाइन के मुताबिक 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में सरकार से इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत इंस्टॉलमेंट के तौर पर 160 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.
3 महीनों में 1100 करोड़ की फंडिंग
मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह की ओर से एयरलाइन में निवेश करने के बाद यह नई किस्त जारी की गई. अजय सिंह ने 500 करोड़ रुपये के निवेश की पिछले साल घोषणा की थी जिसमें से अभी तक 200 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है. एयरलाइन ने 3 महीनों में कुल 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाया है.
01:32 PM IST