गिरते बाजार में संभला इस एयरलाइन कंपनी का स्टॉक, अच्छी खबर के दम पर शेयर में दिखी तेजी
SpiceJet clear TDS Dues: स्पाइसजेट (SpiceJet) ने FY2025 की दूसरी तिमाही तक के अपने बकाए 310 करोड़ रुपये के TDS (स्रोत पर कर कटौती) का भुगतान कर दिया है. इसमें कर्मचारी TDS शामिल है.
SpiceJet clear TDS Dues: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने बकाया TDS का भुगतान कर दिया है. एयरलाइन कंपनी के लिए राहत भरी खबर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. गिरते बाजार में कंपनी के शेयर खबर के दम पर भागते हुए नजर आए. स्टॉक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि स्पाइसजेट (SpiceJet) ने FY2025 की दूसरी तिमाही तक के अपने बकाए 310 करोड़ रुपये के TDS (स्रोत पर कर कटौती) का भुगतान कर दिया है. इसमें कर्मचारी TDS शामिल है.
स्पाइसजेट ने किया बकाया TDS का भुगतान
SpiceJet ने 26 सितंबर, 2024 से बकाया वेतन, GST देनदारियों और भविष्य निधि (PF) योगदान सहित लंबित बकाया में 600 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है. इसके अतिरिक्त, कंपनी कई विमान पट्टेदारों के साथ भी सफलतापूर्वक समझौता कर चुकी है.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, अजय सिंह ने कहा, "हम अपनी कंपनी को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी लंबित TDS बकाया चुकाने से प्रसन्न हैं. बकाया राशि का सफल भुगतान SpiceJet के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह एयरलाइन की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है."
गिरते बाजार में भागा कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एयरलाइन कंपनी के लिए अच्छी खबर आने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार को गिरते बाजार में संभलते नजर आ रहे हैं. दिन में अपने निचले स्तर से इसमें करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. दोपहर में ये 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 57.87 पर ट्रेड कर रहा था. 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 61 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52वीक हाई 79.90 और 52वीक लो 35.50 रुपये है.
स्पाइसजेट ने 32 नई फ्लाइट्स
स्पाइसजेट ने इसके 1 दिन पहले सोमवार को 32 नई फ्लाइट्स को चलाने का ऐलान किया है. इन उड़ानों का ऐलान शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल के लिए किया गया है. विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर, 2024 से 29 मार्च, 2025 तक है. स्पाइसजेट ने बताया कि इन उड़ानों में से 30 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल उड़ानों को शुरू किया जाएगा.विंटर शेड्यूल में मुंबई से पटना, गोरखपुर, वाराणसी और गोवा के लिए चार नई उड़ानें शामिल हैं.
01:00 PM IST