कमाल का Power Stock! 3 साल में दिया 10000% रिटर्न, लगातार दूसरे दिन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
Power Stocks: पावर जेनरेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. 6 महीने में इसने 176 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Power Stocks: पावर जेनरेशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी को वीकेंड में एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कंपनी को आज (30 मार्च) 10 MW का एक सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह शेयर 28 मार्च को 1522.20 (KPI Green Energy Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 6 महीने में इसने 176 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
KPI Green Energy Order Details
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में KPI Green Energy ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) सेक्टर के तहत अपनी 10 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स परियोजनाओं के लिए चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर (CEIG) से मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 2 साल में मिला 215% रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन प्रोजेक्ट्स को हमारी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी मेसर्स केपार्क सनबीट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हमारे पावर जेनरेशन एसेट पोर्टफोलिया में एंटीग्रेट किया जाएगा.
KPI Green Energy Share Price History
KPI Green Energy एक मल्टीबैगर सोलर पावर कंपनी है. 52 वीक का हाई 1,895.95 और लो 259.16 है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 60 फीसदी, तीन महीने में 71 फीसदी और एक साल में 480 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में शेयर 806 फीसदी और 3 साल में 10008 फीसदी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: इस कंपनी ने किया 100% डिविडेंड का ऐलान, इस दिन खाते में आएंगे पैसे, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:21 PM IST