Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; 2 साल में 730% का मल्टीबैगर रिटर्न
Railway PSU Stock: रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पूरा करने वाली कंपनी RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे से बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. बाजार खुलने पर इस मल्टीबैगर स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
Railway PSU Stock: रेलवे के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को 167.28 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने दो साल में 730 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर बुधवार को सवा फीसदी की तेजी के साथ 270 रुपए (RVNL Share Price Today) पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगाातर इस स्टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही थी.
RVNL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे से यह वर्क ऑर्डर मिला है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के राजखरसावां -नयागढ़-बलोनी सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन का काम मिला है. 18 महीनों में इस काम को पूरा करना है.
RVNL Share Price History
RVNL एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है. यह शेयर 270 रुपए के स्तर पर है. 23 जनवरी को इस स्टॉक ने 345 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले कुछ समय से इस स्टॉक में कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी, दो हफ्ते में 5 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में 2 फीसदी, इस साल अब तक 48 फीसदी, छह महीने में 66 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी, दो साल में 730 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:20 PM IST