Railway PSU ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, Q2 में मुनाफा 25% घटा; 30% टूट चुका है स्टॉक
Rites Q2 Results: रेलवे के लिए इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करने वाली कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया जो कमजोर रहा. मुनाफे में 25% की गिरावट आई है जबकि मार्जिन में भी बड़ी गिरावट है.
Rites Q2 Results.
Rites Q2 Results.
Railway PSU Stocks: इंडियन रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी RITES Ltd ने सितंबर तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. कंपनी के मुनाफे में 25% की बड़ी गिरावट आई है. रेवेन्यू में भी 7% से अधिक गिरावट है. मार्जिन पर भारी दबाव है. कमजोर रिजल्ट के कारण शेयर लाल निशान में 290 रुपए (Rites Share Price Today) की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह शेयर अपने टॉप से 30% करेक्ट हो चुका है.
Rites Q2 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राइट्स लिमिटेड का रेवेन्यू 7.1% की गिरावट के साथ 541 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 25% की गिरावट के साथ 82.5 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23% की गिरावट के साथ 106.4 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 23.6% से घटकर 19.7% रहा. हर शेयर पर कमाई यानी EPS 2.10 रुपए से घटकर 1.52 रुपए पर आ गई.
Rites Dividend Details
Rites ने FY25 के लिए दूसरे डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 17.5% यानी हर शेयर पर 1.75 रुपए के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 नवंबर तय किया गया है.
हाई से 30% करेक्ट हुआ Rites का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rites का शेयर इस समय डाउनट्रेंड में है. 290 रुपए की रेंज में यह नवरत्न स्टॉक कारोबार कर रहा है. 27 फरवरी को स्टॉक ने 413 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहीं से यह 30% करेक्ट हो चुका है. 28 अक्टूबर को स्टॉक ने 272 रुपए का लो बनाया था जो साल 2024 का न्यूनतम स्तर है.
02:23 PM IST