₹200 का Railway PSU Stock करेगा धमाल, 45% करेक्शन के बाद बना एक्सपर्ट का दिवाली PICK
Railway PSU Stocks to BUY: करेक्शन के बीच क्वॉलिटी खरीदने का मौका है. एक्सपर्ट ने दिवाली के अवसर पर एक ऐसे रेलवे स्टॉक में खरीद की सलाह दी है जो अपने हाई से 45% तक करेक्ट हो चुका है.
Best Railway PSU Stocks to BUY now.
Best Railway PSU Stocks to BUY now.
Railway PSU Stock: शेयर बाजार इस समय काफी दबाव में है और कई सारे मल्टीबैगर्स अपने हाई से काफी करेक्ट हो चुके हैं. दिवाली का समय नजदीक आ गया है और निवेश के लिहाज से यह काफी शुभ माना जाता है. मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर एक रेलवे स्टॉक को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है. अपना हाई से यह शेयर करीब 55% करेक्ट हो चुका है और मार्च के बाद 7 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Ircon अपने हाई से 45% टूटा
IRCON International का शेयर 22 अक्टूबर को 5 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 202 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. मार्च 2024 के बाद यह शेयर अपने निचले स्तर पर है. 15 जुलाई को इस Railway PSU Stock ने 352 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से जो करेक्शन की शुरुआत हुई है इसमें यह करीब 45% तक टूट चुका है. ऐसे में वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.
🌟🎇DIWALI INVESTMENT IDEA
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2024
निवेश की एक शानदार DII PICK... दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज धर्मेश कांत बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @KantDharmesh pic.twitter.com/RoOaYr3HGi
Ircon Share Price Target
धर्मेश कांत ने DII PICK यानी दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया के तहत इसमें खरीद की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि IRCON International रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करती है. ग्रोथ आउटलुक दमदार है. अगले 1-2 सालों के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 20-25% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. 200-220 रुपए की रेंज में अच्छा सपोर्ट है और शेयर इसी रेंज में है. अगली दिवाली तक 260/270 रुपए का टारगेट देखा जा सकता है.
Ircon International का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Ircon International को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी रेलवे और हाइवे के लिए मुख्य रूप से इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. भारत के अलावा इसका बिजनेस मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका समेत 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है. 30 जून 2024 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 26000 करोड़ रुपए से अधिक का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:37 PM IST