PVR Inox Stock: घाटा घटा, इनकम बढ़ी, फिर भी शेयर हुआ धड़ाम, जानें डीटेल
PVR Inox की ओर से स्टॉक एक्सचेंजेस पर दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो घाटा 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंचा है.
भारत में दिग्गज मल्टीप्लेक्स चेन कंपनी PVR Inox ने वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का घाटा घटा है, लेकिन इसके नतीजे मिले-जुले ही हैं. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजेस पर दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि चौथी तिमाही में कंपनी का कंसो घाटा 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंचा है.
PVR Inox Q4 Results
PVR INOX का कंसो घाटा 333 करोड़ रुपये से घटकर 130 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंचा है. कंसो आय 1143 करोड़ रुपये से बढ़कर 1256 करोड़ रुपये (YoY) पर आ गया है. कामकाजी मुनाफा 264 करोड़ से बढ़कर 278 करोड़ रपुे (YoY) पर रहा है. मार्जिन 23.1% से घटकर 22.1% (YoY) पर आया है. कंपनी ने 124 करोड़ रुपये टैक्स खर्च के मुकाबले 46 करोड़ रुपये का टैक्स क्रेडिट दर्ज किया है. इसकी अन्य आय 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 49 करोड़ रुपये (YoY) रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
PVR Inox के शेयरों में नतीजों के बाद 2 पर्सेंट की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दोपहर 2 बजे के आसपास शेयर के प्राइस चार्ट पर सीधी गिरावट देखी जा रही थी. कंपनी का शेयर 1.79% की गिरावट के साथ 1292 पर चल रहा था. आज कारोबार की शुरुआत के साथ शेयर 1319 रुपये पर खुला था.
अनिल सिंघवी ने नतीजों पर कहा कि कंपनी के इंटरनल्स बहुत कमजोर हैं. एवरेज टिकट प्राइसिंग कंपनी की घटी है. OTT की वजह से थियेटर की कमाई पर असर पड़ा है. कॉस्टिंग कम है, इससे ये एक चुनौती है. फूड स्पेंडिंग का औसत भी गिरा है.
02:12 PM IST