Q1 में दोगुना हुआ PVR INOX का नुकसान, बॉक्स ऑफिस के सूखे से आय में भी बड़ी गिरावट
PVR Inox Q1 Results: पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. आम चुनाव के कारण कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, जिसके चलते नेट लॉस दोगुना हो गया है.
PVR Inox Q1 Results: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के खराब प्रदर्शन के कारण नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX का नुकसान दोगुना हो गया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक रेवेन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी को गिरावट का सामना करना पड़ा है. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 थे, जिस कारण कई फिल्मों की रिलीज को आगे टाल दिया गया है. हालांकि, इस दौरान पीवीआर आईनॉक्स के खर्चे में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
PVR Inox Q1 Results: 82 करोड़ रुपए से बढ़कर 179 करोड़ रुपए हो गया नेट लॉस
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में PVR INOX का नेट लॉस सालाना आधार पर 82 करोड़ रुपए से बढ़कर 179 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी का ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1340.9 करोड़ रुपए से घटकर 1,190.7 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 1457.5 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 1437.7 करोड़ रुपए था.
PVR Inox Q1 Results: कुल रिलीज में आई है 13 फीसदी की गिरावट, तीन फिल्मों ने की केवल 100 करोड़ रुपए की कमाई
कंपनी ने कहा कि अप्रैल और मई में आम चुनाव का असर फिल्मों की कमाई पर पड़ा. ये चुनाव भारत के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा चुनाव था. इस कारण कई प्रोड्यूसर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज को स्थगित कर दिया था. इस कारण पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कुल रिलीज में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. साथ ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. केवल तीन फिल्में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर सकी. पिछले वित्त वर्ष ये आंकड़ा सात था.
PVR Inox Q1 Results: 16.20 अंकों के करेक्शन के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान PVR INOX का शेयर 1.15 फीसदी या 16.20 अंक के करेक्शन के साथ 1,396 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1875.45 रुपए और 52 वीक लो 1204.20 रुपए है. पिछले छह महीने में पीवीआर आईनॉक्स के शेयर ने -7.09% और -3.00% का रिटर्न दिया है. पीवीआर आईनॉक्स का मार्केट कैप 14.11 हजार करोड़ रुपए है. PVR INOX के एमडी अजय बिजली ने कहा कि, 'अब ऐसी कोई घटना नहीं है जिसके कारण फिल्मों की रिलीज को टाला जाए.'
11:24 PM IST