आपके पास है ये PSU Bank Stock; बैंक ने सरकारी हिस्सेदारी घटाने पर दी बड़ी जानकारी, 1 साल में दिया 90% रिटर्न
PSU Bank Stock: बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उसके पास इस आदेश का अनुपालन करने के लिए अगस्त तक का समय है, लेकिन उसे और विस्तार मिलने की उम्मीद है.
PSU Bank Stock: यूको बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बैंक में सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 95.39% से घटाकर 75% करना है. सेबी (Sebi) के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों का पालन करने के लिए हिस्सेदारी कई किस्तों में घटाई जाएगी. बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उसके पास इस आदेश का अनुपालन करने के लिए अगस्त तक का समय है, लेकिन उसे और विस्तार मिलने की उम्मीद है. सार्वजनिक क्षेत्र के 4 अन्य बैंकों ने भी सेबी के नियमों का पालन करने के लिए सरकारी हिस्सेदारी कम करने की योजना बनाई है.
यूको बैंक के मैनेजिंग डायरेक्ट (MD) और सीईओ अश्विनी कुमार ने कहा, हमें बढ़ोतरी के लिए इक्विटी की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारा पूंजी पर्याप्तता 16.98% है. हालांकि, लिस्टिंग नियमों को पूरा करने के लिए हमें सरकार की हिस्सेदारी को घटाकर 75% करना होगा और ऐसा चालू वित्त वर्ष के भीतर करना है.
ये भी पढ़ें- कूलर बनाने वाली कंपनी दे रही 400% डिविडेंड, 3 महीने में कमा लिया 3 गुना मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसके लिए 400 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. ऐसा किस्तों में किया जाएगा. उन्होंने कहा, अनुपालन के लिए, 10 रुपये प्रति शेयर पर 330-340 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करना पर्याप्त होता, लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त गुंजाइश दी है. डेट ग्रोथ के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक को 12-14% बढ़ोतरी की उम्मीद है और 3-4% की ग्रोथ टारगेट के साथ कॉरपोरेट डेट के मजबूत बने रहने का अनुमान है.
UCO Bank Share Price History
पीएसयू बैंक स्टॉक का 52 वीक हाई 70.66 औऱ लो 25.65 है. बैंक का मार्केट कैप 68,555.46 करोड़ रुपये है. मंगलवार को शेयर 1.98 फीसदी गिरकर 57.34 के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में शेयर 4.33 फीसदी, 2 हफ्ते में 6 फीसदी और 1 महीने में 10 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 31 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी, 6 महीने में 55 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stocks के लिए गुड न्यूज; कंपनी को मिले सोलर प्रोजेक्ट्स के ठेके, 6 महीने में 230% रिटर्न
07:39 PM IST