₹168 का बैंक स्टॉक रिजल्ट के बाद रॉकेट हुआ, 50% रिटर्न के लिए तुरंत करें BUY
Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के दमदार रिजल्ट के बाद Bandhan Bank के शेयर में जोरदार तेजी है. ब्रोकरेज भी स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं और 50% अपसाइड तक का टारगेट दिया गया है.
Best Bank Stocks to BUY Now.
Best Bank Stocks to BUY Now.
Bank Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक पर बुलिश हैं. बाजार बंद होने के बाद बीते हफ्ते बैंक ने Q2 Result जारी किया था. आज यह शेयर 9% उछलकर 183 रुपए (Bandhan Bank Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. बीते हफ्ते शुक्रवार को स्टॉक ने 167 रुपए का नया 52 वीक्स लो बनाया था. यह शेयर काफी समय से दबाव में है. कोविड के समय इसने 152 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था और यह फिलहाल इसी रेंज में कारोबार कर रहा है. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह बड़ा रिवॉर्डिंग हो सकता है.
Bandhan Bank Share Price Target
Q2 रिजल्ट के बाद बंधन बैंक के शेयर में JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट 250 रुपए का दिया है. CLSA ने आउटपरफार्म की रेटिंग बरकरार रखी और 240 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने BUY की रेटिंग और 240 रुपए का टारगेट दिया है. Macquarie ने आउटपरफार्म की रेटिंग और 250 रुपए का टारगेट दिया है. Nomura ने रेटिंग को REDUCE से अपग्रेड कर NEUTRAL कर दिया है. टारगेट 170 रुपए से बढ़ाकर 180 रुपए कर दिया गया है. ब्रोकरेज के टारगेट शुक्रवार क्लोजिंग के मुकाबले 50% तक ज्यादा है.
Bandhan Bank के लिए रिस्क रिवॉर्ड अट्रैक्टिव
ग्लोबल ऐनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बंधन बैंक की असेट क्वॉलिटी उम्मीद से बेहतर रही. स्लिपेज रेंज बाउंड है. माइक्रो फाइनेंस बिजनेस में पॉजिटिव सुधार देखा जा रहा है. प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ हेल्दी है. इंटरेस्ट मार्जिन पर भी दबाव है, लेकिन असेट क्वॉलिटी का प्रदर्शन ठीक है. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स हेल्दी है और NPA स्थिर है जो रिस्क रिवॉर्ड को फेवरेबल बना रहा है.
Bandhan Bank Q2 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सितंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो Bandhan Bank का डिपॉजिट 27% के सालाना ग्रोथ के साथ 1.43 लाख करोड़ रुपए, एडवांस 21% के ग्रोथ के साथ 1.31 लाख करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर ग्रॉस एनपीए 7.3% से घटकर 4.7% पर आ गया. नेट एनपीए 2.3% से घटकर 1.3% पर आ गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 73.5% रहा जो एक साल पहले 70% था. NII 21% उछाल के साथ 2948 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17% उछाल के साथ 1855 करोड़ रुपए, प्रॉफिट 30% उछाल के साथ 937 करोड़ रुपए और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 7.2% से मामूली बढ़कर 7.4% रहा. ROA 2.1% रहा जबकि ROE 15.8% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:27 AM IST