नतीजों के बाद बना रॉकेट ये Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹250 तक जाएगा भाव
Bank Stock to Buy: नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक (Federal Bank Share) पर बुलिश हैं और करीब 35 फीसदी तक अपसाइड के लिए निवेश की सलाह दी है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फेस्टिव जोश हाई है. दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि निवेश के लिए आकर्षक बने हुए हैं. नतीजों के बाद प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) में मंगलवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया. नतीजों के दम पर ब्रोकरेज हाउस फेडरल बैंक (Federal Bank Share) पर बुलिश हैं और करीब 35 फीसदी तक अपसाइड के लिए निवेश की सलाह दी है.
Federal Bank: ₹250 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है. 28 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 185 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 35 फीसदी से ज्यादा उछल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कॉस्ट कम रहने से नेट मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा. एसेट क्वॉलिटी स्टेबल बनी हुई है. लोन ग्रोथ अच्छी है. CASA डिपॉजिट 4 फीसदी (QoQ) बढ़ा है. बैंक ने पिछले FY25E गाइडेंस को बरकरार रखा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार की स्ट्रैटजी बेहतर है. नियर टर्म में यह बैंक की ग्रोथ को सपोर्ट दे सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सिटी ने 231 के टारगेट के लिए फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. नोमुरा ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 240 रुपये रखा है.
Federal Bank: शेयर ने लगाई लंबी छलांग
फेडरल बैंक ने सोमवार को जुलाई-सितंबर 2024 के नतीजे जारी किये. नतीजों के दम पर मंगलवार को शेयर रॉकेट बन गया. स्टॉक में 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 193.70 पर कारोबार शुरू हुआ. दोपहर 1:15 बजे तक के कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 200.45 का हाई बनाया. इस तरह शेयर बीते कारोबारी सेशन से 8 फीसदी से ज्यादा उछल गया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 206.55 और लो 137.30 है. बैंक का मार्केट कैप 49,007 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Federal Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
फेडरल बैंक ने सोमवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 954 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. बैंक की कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,577 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,455 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की NPA सालाना आधार पर 2.26 फीसदी से घटकर 2.09 फीसदी पर आ गई. इसी तरह, नेट फीसदी पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.64 फीसदी से घटकर सितंबर 2024 के अंत में 0.57 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
01:15 PM IST