20% टूटा ये Bank Stock, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बना मौका; 62% तक अपसाइड के आए टारगेट
Bank Stock to Buy: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कारोबारी सेशन में बैंक शेयर करीब 20 फीसदी टूट गया. शेयर ने 52 वीक का नया लो बनाया.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy: प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank ने सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजों का असर शुक्रवार (25 अक्टूबर) को स्टॉक पर देखने को मिला. कारोबारी सेशन में बैंक शेयर करीब 20 फीसदी टूट गया. शेयर ने 52 वीक का नया लो बनाया. Q2FY25 में बैंक का नेट प्रॉफिट 39% गिरकर (YoY) 1325 करोड़ रुपये रह गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 5.3% की मजबूती के साथ 5347 करोड़ रुपये हो गई. कमजोर नतीजों के बावजूद ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश बने हुए हैं. हालांकि टारगेट में कटौती की गई.
IndusInd Bank: 62% तक अपसाइड के टारगेट
ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने IndusInd Bank पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 1690 रुपये प्रति शेयर दिया है. शुक्रवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक 1037 के रेंज में कारोबार करता दिखाई दिया. इस तरह शेयर मौजूदा भाव से करीब 62 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. CLSA ने इंडसइंड बैंक पर आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है. हालांकि टारगेट 1800 से घटाकर 1600 रुपये प्रति शेयर किया है.
Jefferies ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 1750 से घटाकर 1470 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे निराशानजक रहे हैं. सालाना आधार पर मुनाफा 39 फीसदी घटा है. क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने और लोवर NIMs से मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा. 2HFY25 में बैंक पर दबाव बने रहने की उम्मीद है. FY26-27 में यह सामान्य हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CITI ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 2010 से घटाकर 1630 किया है. Glodman Sachs ने भी बैंक शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 1624 से घटाकर 1430 किया है. HSBC ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टारगेट 1770 से घटाकर 1510 किया है.
IndusInd Bank: 20% टूटा शेयर
कमजोर नतीजों का असर इंडसइंड बैंक के स्टॉक पर देखने को मिला. शुक्रवार के कारोबारी सेशन में शेयर करीब 20 फीसदी (19.79 फीसदी) तक टूट गया और 52 वीक का नया लो 1025 बनाया. इंट्राडे में स्टॉक ने 1199 और 1025 के बीच रहा. गुरुवार को शेयर 1278 पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,694 है. बैंक का मार्केट कैप 80,859 करोड़ रुपये रह गया.
IndusInd Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
IndusInd Bank ने सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 39% (YoY) की गिरावट के साथ 1325 करोड़ रुपये रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 5.3% की मजबूती के साथ 5347 करोड़ रुपये रही. डिपॉजिट्स 15% के ग्रोथ के साथ 4.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. लोन बुक में 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3.57 लाख करोड़ रुपये रहा.
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 1.93% से बढ़कर 2.11% पर पहुंच गया है. नेट एनपीए की बात करें 0.57% से बढ़कर 0.64% पर पहुंच गया है. नेट प्रॉफिट 2202 करोड़ रुपए से घटकर 1331 करोड़ रुपए रहा. 30 सितंब के आधार पर इसके 3040 ब्रांच का नेटवर्क है और 3011 ATMs हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:00 PM IST