Power Stock को मिला ₹547.5 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 765% का बंपर रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Power Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पावर कंपनी के पास 1.161GW का ऑर्डर बुक है.
Power Stock: पावर जेनरेशन कंपनी वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) को इस हफ्ते एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज ने 412 MWp सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 547.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजी एक मल्टीबैगर है. इसने एक साल में 765 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
Waaree Renewable Technologies Order Book
वारी रिन्युएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) की अघोषित ऑर्डर बुक अब 1.161GW है. इसमें कहा गया है कि वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज को 547.5 करोड़ रुपये के ऑर्डर मूल्य के साथ टर्नकी आधार पर सोलर पावर प्लांट के लिए EPC काम को पूरा करने लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है.
ये भी पढ़ें- ₹1.37 लाख वाले स्टॉक पर मिलेगा ₹3 का डिविडेंड, टायर बनाने वाली कंपनी ने किया ऐलान, Q3 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
एलओए में हैंडओवर की तारीख से 2 साल की अवधि के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी शामिल है, जिसका ऑर्डर वैल्यू 6.798 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट दिसंबर, 2024 में पूरे होने हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि यह ऑर्डर रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी सबसे बड़ी यूटिलिटी में से एक द्वारा दिया गया है. हालांकि, इसमें फर्म का नाम नहीं बताया गया. लेकिन उसने बीएसई को बताया है कि यह एक घरेलू ऑर्डर है.
Waaree Renewable Technologies Share Price History
वारी रिन्यूुएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने एक साल में निवेशकों को 765 फीसदी तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, सिर्फ 3 महीने में ही स्टॉक (Waaree Renewable Technologies Share Price) ने 210 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. 1 महीने में यह 67 फीसदी और 6 महीने में 230 फीसदी उछाल है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,145.25 और 52 वीक लो 496.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 9,212.00 करोड़ रुपये है. 9 फरवरी को स्टॉक में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 4422.50 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:19 PM IST