₹100 के स्टॉक वाले Power PSU का आया रिजल्ट, प्रॉफिट 16% घटा; 2 साल में दिया 200% रिटर्न
पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी NHPC ने चौथी तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर NHPC का प्रॉफिट 16.3% की गिरावट के साथ 549.8 करोड़ रुपए रहा.
Power PSU Stock: पावर पीएसयू NHPC ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेडे आधार पर कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट घटा है. मुनाफे में 16 फीसदी और रेवन्यू में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मार्जिन्स मे भी बड़ी गिरावट आई है. यह शेयर 100 रुपए (NHPC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 2 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा ट्रिपल कर दिया है
NHPC Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर NHPC का प्रॉफिट 16.3% की गिरावट के साथ 549.8 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.9% की गिरावट के साथ 1888 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1.4% की गिरावट के साथ 885 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 31.71% से बढ़कर 40.84% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 36.74% से घटकर 32.36% पर आ गया है.
NHPC Dividend Details
NHPC डाइड्रोपावर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है जो सोलर और विंड एनर्जी सेगमेंट में भी काम करती है. कंपनी ने रिजल्ट के साथ में डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 5% यानी प्रति शेयर 50 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. FY24 में कंपनी ने 1.40 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया है. इसके साथ ही FY24 के लिए कुल डिविडेंड 1.90 रुपए का हो गया है. डिविडेंड यील्ड 1.85% है.
NHPC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
NHPC का शेयर 100 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 5 फरवरी 2024 को इस स्टॉक ने 116 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई है. 15 दिन के लिहाज से फ्लैट रहा है. एक महीने का रिटर्न करीब 9 फीसदी, तीन महीने में करीब 7 फीसदी, इस साल अब तक 50 फीसदी, छह महीने में 88 फीसदी, एक साल में 125 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
08:42 PM IST