Dividend Stocks: Maharatna Company ने दिया डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर होगा 4 रुपये का मुनाफा
Dividend Stocks: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation) ने शेयरधारकों को 40 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 6 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा.
Dividend Stocks: महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने दिवाली पर निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation) ने शेयरधारकों को 40 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 7 नवंबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए.
Power Grid: 4 रुपये डिविडेंड का ऐलान
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भुगतान 6 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: बैंक से लोन मिलने में हुई देरी तो रिश्तेदारों से उधार लेकर शुरू किया ये काम, सालाना करोड़ों का कारोबार
Power Grid: कैसे रहे नतीजे?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये रहा. आय में बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,650.29 करोड़ रुपये था.
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस से होगी तगड़ी कमाई, बनाने के लिए सरकार दे रही ₹4.50 लाख, इस तरह करें आवेदन
Power Grid: शेयर का रिटर्न
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Share Price) का इस साल अब तक 30% तक उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 13 फीसदी से ज्यादा रहा. एक महीने में यह 6 फीसदी चढ़ा है. जबकि एक वर्ष में इसमें 27 फीसदी की तेजी आई है.
09:14 PM IST