इस महारात्न कंपनी ने जारी किया 4.75 रुपए का डिविडेंड, Q4 में हुआ 4320 करोड़ रुपए का फायदा
Power Grid Dividend Details: महारत्न कंपनी पावरग्रिड ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में हर शेयर पर 4.75 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला किया है. Q4 में इसका प्रॉफिट 4320 करोड़ रुपए रहा.
Power Grid Dividend Details: महारत्न कंपनी पावरग्रिड ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा और यह बाजार के अनुमान से बेहतर रहा. Q4 में कंपनी को 4320 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 47.5 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह तीसरा डिविडेंड जारी किया है.
Power Grid Dividend Details
BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 47.5 फीसदी यानी प्रति शेयर 4.75 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगना बाकी है. फिलहाल एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया है. AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
Power Grid Q4 Results
Q4 रिजल्ट्स की बात करें तो प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 फीसदी उछाल के साथ 4320 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 14.8 फीसदी उछाल के साथ 12263 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 16.8 फीसदी उछाल के साथ 10909 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 750 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 89 फीसदी रहा.
Power Grid शेयर का प्रदर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Power Grid Corporation का शेयर आज 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 234 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 250 रुपए और न्यूनतम स्तर 186 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 9.36 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:33 PM IST