Q4 में 57 फीसदी बढ़ा PNB Housing Finance का नेट प्रॉफिट, NII में भी आया उछाल, सालभर में दिया 74% रिटर्न
PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में बैंकिंग सेक्टर की कंपनी के मुनाफे में 57 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज की है.
PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57.3 फीसदी का उछला आया है. इसके अलावा कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) में भी 7.2 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी की लोन एसेट्स में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज हुई है. साथ ही इस वित्त वर्ष बैंक के ग्रॉस एनपीए 1.50 फीसदी की गिरावट आई है.
PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: 439.3 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट, FY24 में 44 फीसदी बढ़ा मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट 439.3 करोड़ रुपए था. पिछल वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 279.3 करोड़ रुपए था. मार्च में खत्म हुई तिमाही में बैंक की कंसो नेट इंटरस्ट इनकम 07.2 फीसदी बढ़कर 623.2 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 581.2 करोड़ रुपए थी. वहीं, पूरे वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा है. ये 1046 करोड़ रुपए से बढ़कर 1508 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: 3.65 फीसदी बढ़ा कंपनी का नेट इंटरस्ट मार्जिन, ग्रॉस एनपीए में भी आई गिरावट
FY24 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का नेट इंटरस्ट मार्जिन 3.65 फीसदी रहा है. ये पिछले साल की समान अवधि में ये 3.74 फीसदी था. वित्त वर्ष 2024 में बैंक की रिटेल लोन एसेट 63,306 करोड़ रुपए रही है, ये लोन एसेट का कुल 97 फीसदी है. FY24 में बैंक का ग्रॉस एनपीए 233 बेसिस प्वाइंट्स गिरकर 1.50 फीसदी हो गया है. FY23 में ये 3.83 फीसदी था. वित्त वर्ष 2024 के मई महीने में कंपनी ने 2,493.76 करोड़ रुपए राइट्स इश्यू के जरिए जुटाए हैं.
PNB Housing Finance Ltd Q4 Results: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने सालभर में दिया 73.74 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक का शेयर BSE पर 1.93 फीसदी चढ़कर 800.90 रुपए पर बंद हुआ है. वहीं, NSE में कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी चढ़कर 796 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक का 52 हफ्ते हाई 913.70 रुपए और 52 हफ्ते लो 428 रुपए था. पिछले छह महीने में बैंक का शेयर 11.06 फीसदी और पिछले एक साल में 73.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. पीएनबी फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 20.77 हजार करोड़ रुपए है.
05:23 PM IST