PNB Housing ने दिया बिजनेस अपडेट, FY25 में लोन में 17% ग्रोथ की उम्मीद, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर
PNB Housing Finance Share Price: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कंपनी के पास इस हाई ग्रोथ को बनाए रखने के लिए पर्याप्त फंड है.
PNB Housing Finance Share Price: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को उम्मीद है कि शाखा नेटवर्क में ग्रोथ और अफोर्डेबल हाउसिंग लोन को बढ़ावा देने के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान उसकी लोन ग्रोथ 17 फीसदी रहेगी. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरीश कौस्गी ने बताया कि कंपनी के पास इस हाई ग्रोथ को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पूंजी है.
राइट इश्यू से ₹2,500 करोड़ जुटाए
उन्होंने कहा, अगले 2-3 साल के लिए हमें पूंजी की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने पिछले साल ही राइट इश्यू के जरिए पूंजी जुटाई थी. कंपनी ने पिछले साल राइट इश्यू से करीब 2,500 करोड़ रुपये जुटाए थे. उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग का लोन पोर्टफोलियो बीते वित्त वर्ष के दौरान 63,000 करोड़ रुपये था और इसे इस साल 17 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- ₹1145 का स्तर छुएगा ये Stock, दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में 150% चढ़ा
PNB Housing Finance Q4 Results: कैसा रहा नतीजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 57.3 फीसदी का उछला आया है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस बैंक का नेट प्रॉफिट 439.3 करोड़ रुपये रहा. पिछल वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 279.3 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) में भी 7.2 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी की लोन एसेट्स में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज हुई है. साथ ही इस वित्त वर्ष बैंक के ग्रॉस एनपीए 1.50 फीसदी की गिरावट आई है.
PNB Housing Finance Share Price History
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 18 मई को 1.69 फीसदी बढ़कर 747.65 के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में शेयर 1 फीसदी बढ़ा जबकि 2 हफ्ते में 6 फीसदी और 6 महीने 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक साल में शेयर 55 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, 2 साल में शेयर ने 165 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹297 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, 6 महीने में दिया 200% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:37 PM IST